Hindi News Portal
26 April, 2025
लाइफस्टाइल

दामाद के साथ भागी सास पकड़ी गई, बोली अब ये ही मेरा पति है ।

नई दिल्ली ,16अप्रैल: बेटी की शादी से दस दिन पहले होने वाले दामाद के साथ भागी सास ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने दोनों के गिरफ्तार कर लिया है।
दामाद के साथ पुलिस के शिकंजे में आई सास थाने में फूट-फूटकर रोने लगी। उसने रोते हुए कई खुलासे किए। सास ने पुलिस को बताया कि उसे क्यों दामाद के ही साथ भागने पर मजबूर होना पड़ा। सास ने यह भी कहा कि वह दामाद से प्यार करती हूं और उसी के साथ अब रहना है। वहीं, दामाद ने बताया कि घर से भागने के बाद पिछले दस दिनों में दोनों कहां-कहां रहे और किस तरह से पुलिस से छिपते रहे। पुलिस ने दोनों को नेपाल बार्डर से गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि दामाद ने दावा किया कि वह खुद पुलिस थाने पहुंचे हैं।
सास सपना देवी ने कहा कि वह अब अपने पति जितेंद्र के साथ नहीं रहना चाहती है। वह दामाद राहुल के साथ ही रहना चाहती है। दामाद को ही अपना पति मान लिया है। सपना देवी ने बताया कि उसका पति जितेंद्र शराबी है। वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। जितेंद्र के कारण ही वह घर छोड़कर भागी है। अगर रिश्ता अच्छा होता तो वह क्यों जाती? सास सपना देवी ने बताया कि मेरा दामाद के साथ बात करना पति को पसंद नहीं था। एक बार तो उसने यह तक कह दिया कि तुम राहुल के साथ ही भाग जाओ। अब कोई पति ऐसा लांछन लगाएगा तो पत्नी पर क्या बीतेगी। फिर मैंने ये सब बातें राहुल से बताई। राहुल बहुत अच्छा है। उनसे मेरी मजबूरी को समझा। हम दोनों ने आपस में फैसला किया कि अब साथ में ही रहना है। घर से भागने के बाद हम दोनों की मुलाकात कासगंज में हुई। बता दें कि आज ही यानि 16 अप्रैल को दामाद संग फरार होने वाली सपना देवी की बेटी शिवानी की राहुल शादी होनी थी।

16 April, 2025

दामाद के साथ भागी सास पकड़ी गई, बोली अब ये ही मेरा पति है ।
सास सपना ने कई खुलासे किए
महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म,दो की हालत गंभीर
दो बेटियां और दो बेटे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल चित्रकार शीतल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से भेट कर उनका चित्र किया
भारत के गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को उनके चित्र भेंट किए
तुमको हमारी उमर लग जाए... कार्तिकेय की शादी में पापा शिवराज और मां साधना ने डांस किया
दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आये
महाकुंभ से चर्चा में आई साध्वी हर्षा रिछारिया ने दी आत्महत्या की धमकी सबका नाम सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी
मुझे महादेव ने जिस हद तक हिम्मत दी है। उस हद तक मैं लडूंगी।