Hindi News Portal
26 April, 2025
अपराध

दुष्कर्म के आरोपी का साथ देने वाला दोस्त पुलिस की गिरफ्त में

उज्जैन, 18, अप्रैल। दो माह पहले मालीपुरा में रहने वाली महिला को घर से भगाकर एक युवक इंगोरिया थाना क्षेत्र के गांव में दोस्त के घर ठहरा था। देवासगेट थाना पुलिस ने दो दिन बाद महिला व युवक को पकड़ लिया लेकिन दोस्त फरार हो गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया था जिसे कल गिरफ्तार किया गया।यह था मामलापुलिस ने बताया कि ग्राम कोठड़ी निवासी 25 वर्षीय संतोष पिता रामचंद्र डाबी मालीपुरा में रहने वाली अपनी मौसी के घर आता था। यहीं पड़ोस में रहने वाली महिला को उसने बातों में उलझाकर दोस्ती कर ली और 13 फरवरी को वह महिला को अपने साथ भगाकर ले गया। दोनों यहां से भागने के बाद ग्राम मतांगना इंगोरिया निवासी दोस्त मुकेश पिता बगदीराम के घर पहुंचे। मुकेश ने इन्हें अपने घर में रखा जहां संतोष ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था। देवासगेट थाना पुलिस ने महिला के पति की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज की और महिला की तलाश शुरू की थी। दोस्त के घर से मिले थे दोनोंपुलिस ने महिला की तलाश शुरू की जिसमें पता चला कि संतोष डाबी और महिला ग्राम मतांगना में मुकेश के घर में रुके हैं। पुलिस टीम ने मुकेश के घर दबिश देकर महिला व संतोष को पकड़ा व थाने लाकर पूछताछ शुरू की जिसमें महिला ने पुलिस को बताया कि संतोष डाबी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने मामले में संतोष के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर जेल पहुंचा दिया और उसके दोस्त मुकेश को सह आरोपी बनाया गया, लेकिन वह फरार था। पुलिस ने मुकेश को कल गिरफ्तार कर लिया।

19 April, 2025

महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।
शराब पार्टी मै विवाद युवक की डंडे से पीट-पीटकर युवक हत्या की
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
दुष्कर्म के आरोपी का साथ देने वाला दोस्त पुलिस की गिरफ्त में
युवक दो माह पहले मालीपुरा से महिला को भगाकर ले गया था
मदरसे में नाबालिग छात्रा से बार-बार दुष्कर्म के मामले मै कोर्ट ने मौलवी को सुनाई 187 साल की सजा
पीडि़ता आरोपी मौलवी के मदरसे में पढऩे जाती थी