बेंगलुरु,20 अप्रैल :कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या का मामला सामने आया है। उनकी पत्नी पर चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर में उनका शव बरामद हुआ है।
दरअसल, कर्नाटक कैडर के 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश राज्य के डीजी और आईजीपी के पद पर रहने के बाद 2015 में सेवानिवृत्त हुए थे। वे बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में रहते हैं। रविवार दोपहर ओम प्रकाश का शव घर में खून से लथपथ हालत में मिला। जांच करने पर पता चला कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस को संदेह है कि ओम प्रकाश की हत्या उनकी पत्नी ने की है, क्योंकि उनकी पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्नी ने ही पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी, लेकिन जब पुलिस टीम उनके घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया।