Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

सभी सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कुल में प्रबंधन समिति का गठन अनिवार्य होगा

भोपाल : प्रदेश के सभी सरकारी और अनुदान प्राप्त प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों में शाला प्रबंधन समितियों का गठन एक जुलाई को किया जायेगा। जिन स्कूलों में एक जुलाई को समितियों का गठन नहीं हो पायेगा, उन स्कूलों में 3 जुलाई तक अनिवार्य रूप से शाला प्रबंधन समितियों का गठन किया जायेगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर सभी जिलों में आवश्यक तैयारियाँ कर ली गयी हैं। शाला शिक्षकों को प्रशिक्षण के साथ शालावार पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये हैं।

शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत सभी सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के बेहतर प्रबंधन और शैक्षिक गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिये शाला प्रबंधन समितियों का गठन किया जा रहा है। यह समितियाँ बच्चों के शाला नामांकन, नियमित उपस्थिति, गुणवत्तायुक्त शिक्षा और अधोसंरचना कार्यों के साथ बच्चों के बहु-आयामी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। समितियों में शाला में अध्ययनरत बच्चों के पालक, शाला के प्रधान शिक्षक, वरिष्ठतम महिला शिक्षिका तथा स्थानीय वार्ड के पंच, पार्षद, स्थानीय निकाय के सरपंच द्वारा नामित अन्य वार्ड की एक महिला पंच जन-प्रतिनिधि के रूप में शामिल रहते हैं। समिति को स्कूलों के स्थानीय प्रबंधन के अधिकार भी सौंपे गये हैं। प्राथमिक स्कूलों में 18 सदस्यीय एवं माध्यमिक स्कूलों में 16 सदस्यीय शाला प्रबंधन समिति गठित करने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रदेश में करीब एक लाख 14 हजार से अधिक प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में इन समितियों का गठन आगामी 2 वर्ष के कार्यकाल के लिये किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों एवं अभिभावकों से एक जुलाई को स्कूल पहुँचकर शाला प्रबंधन समिति से जुड़ने और शालाओं के विकास कार्यों में सहभागी बनने का आग्रह किया है।

01 July, 2017

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -