Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

राहुल गांधी के म.प्र. प्रवास से पहले कांग्रेस के सैकडो कार्यकर्ताओ ने इस्तीफा दिया

इंदौर: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है, लेकिन अब इसे कांग्रेस नेता ही पलीता लगाने में जुट गए हैं. मंदसौर जिला कांग्रेस में मचे इस घमासान से प्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की इस नाराजगी का 6 जून को मंदसौर में होने वाली राहुल गांधी की सभा पर असर पड़ सकता है. राज्य के कई जिलों से कांग्रेस पदाधिकारियों ने केन्द्रीय नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेज दिया है. मंगलवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की घोषणा की गई थी . कार्यसमिति की घोषणा के बाद से ही कांग्रेस में घमासान मच गया है. कांग्रेस में मचे इस घमासान से पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के पार्टी में गुटबाजी खत्म होने के दावे की कलई खुल गई है. गौरतलब है कि छह जून को मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आंदोलन से चुनाव का शंखनाद करेंगे.
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) में हुए बदलावों से कई कांग्रेस नेता खुश नही हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति में राजेंद्र सिंह गौतम को सदस्य बनाए जाने से ये बवाल मचा है. आपको बता दें कि राजेन्द्र सिंह गौतम ने लोकसभा चुनाव 2009 में मंदसौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था. राजेन्द्र सिंह गौतम को तब अनुशासनहीनता के लिए पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. इस्तीफा देने वाले मंदसौर के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि राजेन्द्र सिंह गौतम कांग्रेस से निष्कासित हैं और उन्होंने विधानसभा चुनाव 2013 में कांग्रेस के प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजेन्द्र सिंह गौतम को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में समन्वय समिति में सदस्य बनाया है. इससे कई कांग्रेस के नेता आहत हैं. आपको बता दें कि पूर्व कांग्रेस सांसद मीनाक्षी नटराजन के खेमे के लोगों द्वारा सैकड़ों की संख्या में इस्तीफे दिए गए हैं.

आपको बता दें कि मीनाक्षी नटराजन मंदसौर से पूर्व सांसद हैं और कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं. साथ ही मीनाक्षी को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2009 में मीनाक्षी नटराजन के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले राजेन्द्र सिंह गौतम को समन्वय समिति में सदस्य बनाए जाने से भी खफा हैं. सूत्रों की मानें, तो इन इस्तीफों के पीछे मीनाक्षी नटराजन को मेनिफेस्टो कमेटी में वाईस चेयरपर्सन बनाया जाना है. मीनाक्षी को इस विधानसभा चुनाव में किसी बड़े पद की अपेक्षा थी
सूत्रों का कहना है कि नीमच, मंदसौर और रतलाम में पार्टी के करीब एक सैकड़ों पदाधिकारियों ने इस्तीफे सौंप दिए हैं.

24 May, 2018

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -