Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम का लोकार्पण , आडिटोरियम से कलाओं को मिलेगा नया आयाम : उद्योग मंत्री शुक्ल

रीवा ;  शनिवार, फिल्म जगत के ग्रेट शोमैन राजकपूर की पुण्य तिथि पर रीवा में कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम का भव्य लोकार्पण किया गया। आडिटोरियम का उद्घाटन स्व. राजकपूर के पुत्र तथा प्रसिद्ध अभिनेता रणधीर कपूर ने किया। अतिथियों ने स्व. राजकपूर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया। समारोह में उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा वालों ने आज साबित कर दिया कि वे रिश्ते बनाते हैं तो रिश्ते निभाते भी हैं। स्व. राजकपूर का विवाह रीवा में जिस बंगले से हुआ था वहीं पर कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम का भव्य शुभारंभ हो रहा है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि आडिटोरियम विन्ध्य की कलाओं, लोक नाट्य को नया आयाम देगा। रीवा की पहचान सफेद शेर के उद्भव स्थल के रूप में थी लेकिन रीवा राजकपूर की ससुराल भी है। राजकपूर रीवा की ब्रांडिंग का साधन बनेंगे।

उद्योग मंत्री ने कहा कि जिस तरह लता मंगेशकर तथा किशोर कुमार के नाम पर इंदौर एवं खण्डवा में राष्ट्रीय पुरस्कार देने के लिए समारोह होते हैं उसी तरह रीवा में अभिनय तथा निर्देशन के क्षेत्र का राजकपूर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाय। यह समारोह रीवा में आयोजित हो। विन्ध्य क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावना है। समारोह में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने रीवा को कलेक्ट्रेट भवन, आडिटोरियम की सौगात दी है। शीघ्र ही माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भवन की भी सौगात दी जायेगी।

समारोह के मुख्य अतिथि अभिनेता रणधीर कपूर ने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा कि रीवा के लोगों ने मेरे माता-पिता के नाम पर आडिटोरियम बनाकर हमें सबसे बड़ी सौगात दी है। इसके लिये मेरा पूरा परिवार ही नहीं पूरा फिल्म उद्योग रीवा तथा विशेषकर उद्योग मंत्री शुक्ल का आभारी है। समारोह में सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर ने मधुर गीत प्रस्तुत किये। अभिनेता अन्नू कपूर तथा अन्य कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

03 June, 2018

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -