Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

शिवराज ने कमल नाथ को जबाव दिया , हां मैं मदारी हूं, डमरु बजाते ही बड़े-बड़े बिजली के बिल जीरो हो जाते हैं ;

नीमच: कांग्रेस और बीजेपी की बीच शुरू हुई जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा कथित रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मदारी कहे जाने पर प्रदेश के मुखिया ने रविवार को कहा, ‘‘हां मैं मदारी हूं और 15 साल में इस मदारी ने मध्यप्रदेश को बदल दिया.’’ बुधनी में शनिवार को आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौहान ने इस शब्द पर कमलनाथ को जवाब देते हुए कहा था, ‘‘मैं ऐसा मदारी हूं, जिनके डमरु बजाते ही, बड़े-बड़े बिजली के बिल शून्य हो जाते हैं. मैं ऐसा मदारी हूं, जो बच्चों की फीस भरते हैं और मध्यप्रदेश को बदलने का संकल्प लिया है.’’
इस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए आज कहा कि शिवराज ने पिछले 13 वर्षों में ऐसा डमरू बजाया कि प्रदेश को विकास की बजाय बलात्कार, किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, कुपोषण, रेत के अवैध उत्खनन और भ्रष्टाचार में देश में नंबर वन बना दिया है। नीमच जिले के मनासा में अपने ‘आशीर्वाद रथ यात्रा’ के दौरान चौहान ने आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘एक सवाल मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं। उनके अध्यक्ष कमलनाथजी मेरे दोस्त हैं। वह कभी कहते हैं कि शिवराज नालायक हैं। कल कह रहे थे कि शिवराज मदारी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अरे भैया, इस मदारी ने पिछले 15 साल में मध्यप्रदेश बदल दिया है। तुमने (कांगेस) 50 साल तक क्या किया बता दो।’’


चौहान ने कहा, ‘‘कांग्रेस के मित्रों यह बताओ, बजट तुम्हारे पास भी होता था, पैसे तुम्हारे पास भी था, खजाना तुम्हारे पास भी था। आप बताओ तुमने इस मध्यप्रदेश की सड़के क्यों नहीं बनाई?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने (भाजपा) सड़कों का जाल बिछाया और अच्छी सड़कें बनाई। जब हमारी सरकार आई थी तब उसके पहले तुमने (कांग्रेस) गड्ढ़ों का प्रदेश बनाया। तुम्हारे राज में बिजली आती थी कम थी और जाती ज्यादा थी । हमने सूरज से बिजली पैदा की और जनता को बिजली दी। हमने सोलर पावर प्लांट लगाए।’’ चौहान ने कहा, ‘‘मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि हमने अमेरिका से अच्छी सड़के मध्यप्रदेश में बनाई हैं।’’
इसी बीच, कमलनाथ ने मीडिया से आज कहा कि मैंने शिवराज को मदारी नहीं कहा, लेकिन कल से वह खुद को मदारी बताने की रट लगा बैठे हैं। वे निरंतर अपनी ‘‘जनआशीर्वाद यात्रा’’ की सभाओं में खुद को मदारी बताते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में ऐसा डमरू बजाया कि आज प्रदेश ऐसा हो गया, वैसा हो गया। जबकि प्रदेश की जो तस्वीर वे बता रहे हैं, वैसी नहीं है, वास्तविकता कुछ और ही है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने चार अगस्त को एक ही दिन में विभिन्न स्वरोजगार सम्मेलनों में 2.84 लाख युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार देने का दावा किया था। इस पर कमलनाथ ने कल कहा था कि यह सब कलाकारी है, गुमराह करने की बात है। घोषणाओं के लिए न बजट है, न पैसा है। मदारी की तरह घोषणाएं कर लें, इससे लोगों को क्या तसल्ली होगी। यह नौजवानों को ठगने का प्रयास है। इसी बयान पर कांग्रेस एवं भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई है।

06 August, 2018

कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया
महाकाल की नगरी में आचार्य और सेवादार की घिनौनी करतूत, 19 बच्चों से कुकर्म
सेवादार फरार है।
देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं