Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

देश हित में इंदिरा जी ने राष्ट्रीयकरण किया था मोदी जी ने निजी स्वार्थ के लिये निजीकरण कर रहे हैं : कमल नाथ

भोपाल, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विभिन्न सभाओं में मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देशहित में बैंको सहित अन्य संस्थानों का पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीयकरण किया था। उन संस्थानों का पिछले पाँच साल में मोदी सरकार ने स्वहित में निजीकरण कर दिया। इससे देश में एक नए खतरे की शुरुआत हुई जिसके भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। नाथ आज कोयलांचल बैतूल के आमला में कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राम टेकाम के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इंदिरा जी ने गरीबी हटाने और देश को ताकत देने के लिए बैंको, कोयला खदानों सहित कई क्षेत्रों में निजीकरण समाप्त कर राष्ट्रीयकरण किया था। जिसका लाभ देश को मिला। मोदी सरकार की निजीकरण नीति ने देश को न केवल कमजोर किया है बल्कि नोटबंदी जैसे फैसलों से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी पैदा कर दी इससे देश की अर्थव्यवस्था के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। नाथ ने कहा कि मेक-इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया का जो सपना मोदी जी ने इस देश को दिखाया था वह झूठा साबित हुआ। मोदी जी ने जो कहा उन्होंने पिछले पाँच साल के शासनकाल में उसे पूरा नहीं किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 15 साल के भाजपा शासनकाल में जितने उद्योग लगे नहीं उससे अधिक बंद हो गए। कांग्रेस सरकार उद्योग जगत में प्रदेश में निवेश के लिये विश्वास का एक नया वातावरण बना रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मामा की सच्चाई को पहचाना था। उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंका अब बारी है उस चैकीदार मोदी की जिन्होंने देश की जनता के साथ ठगी की। जनता उनकी इस सच्चाई को पहचाने और केंद्र से मोदी सरकार की विदाई करें।

 

 

फ़ाइल फोटो

 

 

23 April, 2019

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -