Hindi News Portal
राजनीति

कपिल मिश्रा ने आप पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- अंकित शर्मा की हत्या वाले दिन..

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा ने आज फिर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. मिश्रा का कहना है कि दिल्ली हिंसा के दौरान जिस दिन IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या हुई उस दिन आप पार्षद ताहिर हुसैन अपने घर पर ही था. उन्होंने कहा कि ताहिर हुसैन के कॉल रिकार्ड्स सामने आ चुके हैं. BJP नेता का आरोप है कि ताहिर की घर में न होने वाली बात झूठी है और आप नेता संजय सिंह भी उका साथ दे रहे हैं.

कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, ''ताहिर हुसैन के कॉल रिकार्ड्स सारे मीडिया के पास हैं. अंकित शर्मा की हत्या वाले दिन वह घर पर ही था. ताहिर ने भी झूठ बोला और संजय सिंह ने भी. दंगो और हत्या के बीच ताहिर हुसैन ने संजय सिंह, केजरीवाल और अमानतुल्ला खान से 50 से ज्यादा बार बात की. मीडिया में सन्नाटा क्यों?."

Kapil Mishra
 
@KapilMishra_IND
 
 

ताहिर हुसैन के कॉल रिकार्ड्स सारे मीडिया के पास है -

1. अंकित शर्मा की हत्या वाले दिन घर पर ही था

ताहिर ने भी झूठ बोला और संजय सिंह ने भी

2. दंगो और हत्या के बीच ताहिर हुसैन ने संजय सिंह, केजरीवाल और अमानतुल्ला खान से 50 से ज्यादा बार बात की

 

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि, ''डंके की चोट पर कह रहा हूं. अगर दंगो के दिनों की ताहिर हुसैन के फोन के कॉल डिटेल्स खुल गई तो दंगो में और अंकित शर्मा की हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल दोनों की भूमिका सामने आ जायेगी.''

Kapil Mishra
 
@KapilMishra_IND
 
 

डंके की चोट पर कह रहा हूँ

अगर दंगो के दिनों की ताहिर हुसैन के फोन के कॉल डिटेल्स खुल गई तो दंगो में और अंकित शर्मा की हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल दोनों की भूमिका सामने आ जायेगी

 

आपको बता दें कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा दिल्ली में दंगे भड़काने को लेकर लगातार आप आदमी के पार्षद ताहिर हुसैन और अन्य नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच पुलिस ताहिर को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है लेकिन अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है.

कपिल मिश्रा ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. रविवार को ट्वीट कर कपिल मिश्रा ने कहा था कि उन्हें व्हाट्सएप और ई-मेल पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें देश और विदेश सैंकड़ों लगातार धमकियां दी जा रही है. मिश्रा ने लिखा, मैं अपने खिलाफ जारी नफरत के प्रचार से नहीं डरता.

इससे पहले कपिल मिश्रा ने आप के पार्षद ताहिर हुसैन पर बड़ा आरोप लगाते हुए भी ट्वीट किया था. मिश्रा ने आरोप लगाया था कि ताहिर हुसैन हिंसा के पीछे है और आई बी अधिकारी समेत तीन लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है.

कपिल मिश्रा ने लिखा था, हत्यारा ताहिर हुसैन है. सिर्फ अंकित शर्मा नहीं चार लड़कों को घसीट कर ले गए उनमें से तीन की लाश मिल चुकी हैं. वीडियो में खुद ताहिर हुसैन नकाबपोश लड़को के साथ, लाठी, पत्थर, गोलियां, पेट्रोल बम लेकर दिख रहा हैं. ताहिर हुसैन लगातार केजरीवाल व AAP के नेताओं से बात कर रहा था.

 

 

सौजन्य : ज़ी न्यूज
फ़ाइल फोटो

03 March, 2020

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।