Hindi News Portal
राजनीति

क्‍या राज्यसभा चुनाव के पहले कमलनाथ सरकार पर सरकार गिराने का खतरा

भोपाल : 26 मार्च को होने जा रहे राज्‍यसभा चुनावों से पहले प्रदेश में सरकार को लेकर सियासी ड्रामा हरियाणा के गुरुग्राम में चल रहा है। कांग्रेस का आरोप हैं कि मध्य प्रदेश के आठ विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में बीजेपी ले आई है। आधी रात को ही बीएसपी की बागी विधायक रमा बाई को कांग्रेस नेता अपने साथ होटल से ले गए तो वहीं दिग्विजिय सिंह कांग्रेस के विधायकों को लेने गुरुग्राम पहुंच चुके हैं। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने उनके इन विधायकों को होटल में बंधक बना रखा है।
सरकार पर गिराने का खतरा मंडराता दिख रहा है. चार निर्दलीय विधायक जो सरकार को समर्थन दे रहे उन निर्दलीय विधायकों ने बगावत का परचम लहरा दिया है. कांग्रेस ने मौजूदा सियासी संकट के लिए बीजेपी को जिम्‍मेदार ठहराया है.
कांग्रस का आरोप है की उनके विधायकों को हरियाणा के एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया है.

इस संबंध में जब कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि क्‍या मध्‍य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ऊपर संकट मंडरा रहा है तो उन्‍होंने कहा कि सरकार के ऊपर कोई खतरा नहीं है. हम सभी एकजुट हैं. मैंने आपसे कहा है ना कि बिना प्रमाण के मैं कोई बात नहीं करता हूं. सरकार को कोई खतरा नहीं है.
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि शिवराज और नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं. दिग्विजय ने ये भी कहा था कि भाजपा मध्य प्रदेश को कर्नाटक समझने की गलती कर रही है, उन्हें नहीं पता कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक ईमानदार हैं. इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए ये आरोप लगाए कि भाजपा ने कांग्रेस, सपा और बसपा विधायकों को दिल्ली पहुंचाना शुरू कर दिया है.

 

 

 

 

 

 

04 March, 2020

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।