Hindi News Portal
खेल

टोक्यो ओलंपिक 2020, छठे दिन : पूजा रानी और दीपिका कुमारी मुक्केबाजी में पूजा रानी तो तीरंदाजी में दीपिका कुमारी क्वार्टरफाइनल में और पीवी सिंधु ने दूसरी जीत दर्ज कराई

टोक्यो ओलंपिक में छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। दिन की शुरुआत में भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के हाथों 4-1 की हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं दूसरी तरफ स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए हांगकांग की च्युंग एनगान यी को 2-0 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। तीरंदाजी में प्रवीण जाधव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नंबर दो तीरंदाज रूस के गाल्सन को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, लेकिन अंतिम-16 में उन्हें विश्व के नंबर-1 तीरंदाज ब्रेडी एलिसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
तीरंदाजी विश्वकप में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने शानदार खेल की बदौलत तीरंदाजी की महिला स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की। वहीं पहली बार ओलंपिक रिंग में उतरीं महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने अपना पहला मैच 5-0 से जीता और क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

दिन के अंत में बैडमिंटन में पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को ओलंपिक की लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। उन्हें ग्रुप के अंत मैच में नीदरलैंड्स के मार्क कॉलो ने हराया।

मुक्केबाज में भारत की पूजा रानी ने अपने पहले ही मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने महिला मिडिलवेट (69-75 किलो) स्पर्धा में अल्जीरिया की इच्रक चैब को 5-0 से सीधे मुकाबले में हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ ही वह टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं। उनसे पहले 69 किग्रा भारवर्ग में लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।
भारत की स्टार शटलर और रियो ओलम्पिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। सिधु ने इस मुकाबले में चीयूंग नगन को 21-9, 21-16 से हराया। सिंधु की टोक्यो ओलम्पिक में यह लगातार दूसरी जीत है।

 

28 July, 2021

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल