Hindi News Portal
11 May, 2025
खेल

सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देशभर में फिट इंडिया फ्रीडम रन के दूसरे चरण का आयोजन करेगी

 नई दिल्ली : सरकार आजादी का अमृत महोत्स व समारोहों के तहत देशभर में दूसरी फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन करेगी। इस पहल का उद्देश्यव लोगों को दैनिक जीवन में दौड़ और खेल जैसी फिटनैस गतिविधियां अपनाने तथा मोटापे, सुस्तीज, तनाव और बीमारियों से आजादी के लिए प्रोत्साइहित करना है। युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को इस राष्ट्र।व्या पी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। श्री ठाकुर ने प्रत्येकक व्य्क्ति से इस राष्ट्रुव्याखपी कार्यक्रम में शामिल होकर इसे जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया है।

युवा कार्य और खेल मंत्रालय में सचिव उषा शर्मा ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि इस अभियान के तहत नागरिकों को अपने जीवन में कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि शामिल करने की प्रतिज्ञा लेने की अपील की जाएगी। इस अभियान का नारा होगा - फिटनैस की डोज - आधा घंटा रोज।

यह कार्यक्रम देशभर के 744 जिलों और 30 हजार शिक्षा संस्थारनों में आयोजित किया जाएगा। उन्हों ने कहा कि इस पहल के जरिए सात करोड 50 लाख से अधिक युवा और नागरिक भाग लेंगे। यह कार्यक्रम इस वर्ष 2 अक्टूेबर तक 75 जिलों में और प्रत्येसक जिले के 75 गांवों में प्रत्ये क सप्ताकह आयोजित किया जाएगा।

दूसरी फिट इंडिया फ्रीडम रन की मुख्यज गतिविधियों में प्रतिज्ञा करना, राष्ट्रि गान गाना, सांस्कृ तिक समारोह और युवा स्वरयंसेवकों को अभियान में भाग लेने के लिए जागरूक बनाना शामिल होंगी। हमारे संवाददाता ने बताया कि पहली फिट इंडिया फ्रीडम रन पिछले वर्ष 15 अगस्तन से 2 अक्टूाबर तक आयोजित की गई थी।

 

 

 

 

anuragPMC@noa

फ़ाइल फोटो  

 

11 August, 2021

खेल मंत्री सारंग ने जूनियर वैडमिंटन खिलाड़ियों को दी बधाई
प्रतियोगिता में अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 15 में मुकाबले खेले गए।
टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश नहीं जाएगी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंडराए खतरे के बादल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कार-2023 के विजेताओं को दी बधाई
न केवल प्रदेश का नाम रोशन किया है, बल्कि भारतवर्ष की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि की है।
विराट कोहली को लगी चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया , फैंस की सांसें अटकी
दर्द के कारण कोहली परेशान दिखे, जिसके बाद टीम का फिजियो उनका....
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पुलिस थाने में पति दीपक हुड्डा से मारपीट की और गला दबाने वीडियो वायरल हुआ
स्वीटी ने अपने पति पर दहेज मांगने का आरोप लगाया।