नई दिल्ली : आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेदिक और भारत की अन्यि पारंपरिक औषधीय सामग्रियों की गुणवत्ताव वैश्विक स्तयर पर मजबूत करने तथा विशेष रूप से अमरीका के बाजार में निर्यात संभावनाओं को बढ़ाने का मार्ग प्रशस्तष कर दिया है।
भारतीय भेषज संहिता औषधि तथा होम्योापैथी आयोग और अमरीकी हर्बल फार्मासोपिया के बीच 13 सितंबर को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ता क्षर हुए। इसका उद्देश्या समानता और परस्पतर लाभ के आधार पर दोनों देशों के बीच आयुर्वेद और भारत की अन्यै पारंपरिक औषधीय व्योवस्था ओं के क्षेत्र में मानकों के संवर्द्धन और विकास को मजबूती देना है।