Hindi News Portal
खेल

भारत ने न्यूेजीलैंड को हराकर क्रिक्रेट टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 372 रन से जीत लिया है। टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है | इस जीत के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला एक शून्य से जीत ली। न्यूजीलैंड ने आज अपने कल के पांच विकेट पर 140 रन के स्कोलर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने शेष पांच विकेट गंवाकर 27 रन जोड़े।

इससे पहले भारत ने कल अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर घोषित कर दी थी। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ने चार-चार विकेट लिए।
पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था।

भारत ने जयंत यादव की शानदार गेंदबाजी से दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सुबह के पहले घंटे में ही न्यूजीलैंड के बाकी बचे पांच विकेट निकालकर 372 रन की रिकॉर्ड जीतकर से दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम करली है । न्यूजीलैंड की टीम 540 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 167 रन पर आउट हो गयी। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर सिमट गयी थी।
भारत की यह घरेलू धरती पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
न्यूजीलैंड हालांकि इस मैच को ऐजाज पटेल के पारी में 10 विकेट के ऐतिहासिक कारनामे के लिये याद रखेगा। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘‘विजेता के रूप में सीरीज का अंत करना अच्छा है। कानपुर में भी जीत के करीब पहुंच गये थे लेकिन आखिरी विकेट नहीं ले पाये। यहां हमने कड़ी मेहनत की। परिणाम भले ही एकतरफा लग रहा हो लेकिन पूरी सीरीज में हमने कड़ी मेहनत की।’’
इस जीत से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी जो तीन सप्ताह के अंदर शुरू होने वाला है।

 

06 December, 2021

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल