Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

वर्ष 2024 तक मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी : केन्द्रीय मंत्री गडकरी

केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मालवा अंचल को बड़ी सौगात देते हुए 5722 करोड़ की 534 किलो मीटर लम्बी 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि पहले बीमारू राज्य रहा मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अब प्रगतिशील राज्य की श्रेणी में आ गया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का बेहतरीन विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम पाँच वर्ष के अन्दर मध्यप्रदेश का रोड स्ट्रक्चर अमेरिका के समान बना देंगे। साथ ही वर्ष 2024 तक भारत के रोड स्ट्रक्चर को अमेरिका की तरह बनाने का प्रयास करेंगे।

केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री ने कहा कि उज्जैन में हो रहे महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य से मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा रहा यह कार्य निश्चित रूप से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भूतल परिवहन मंत्रालय देश में 20 रोड कम एयर स्ट्रिप बना रहा है। उज्जैन में भी इस तरह के प्रस्ताव भेजने पर स्वीकृति दी जायेगी। महाकाल आने वाले श्रद्धालुओं को इन्दौर आने की आवश्यकता नहीं होगी, अपितु उज्जैन में ही एयर बेस बनायेंगे। उन्होंने उपलब्धता होने पर पानी पर चलने वाले प्लेन की सेवाएँ भी उज्जैन संभाग में देने की बात कही।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि सांसद अनिल फिरोजिया की मांग पर उन्होंने उज्जैन से झालावाड़ रोड जो टू-लेन बननी है, उसमें 50 किलो मीटर तक की रोड फोरलेन बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। उज्जैन शहर में हवा से चलने वाली बस एवं बसपोर्ट का निर्माण किया जायेगा, जिसका लाभ धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। लोक निर्माण विभाग को इस आशय का प्रस्ताव भेजने के लिये कहा गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जावरा-उज्जैन टू-लेन टोल मार्ग पर पुराने टोल की समस्या दूर कर राज्य शासन प्रस्ताव भेजेगा, तो नई सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि कहा कि इन्दौर-पीथमपुर-उज्जैन मार्ग का प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्वीकृति प्रदान की जायेगी। देवास-उज्जैन फोरलेन को शहर तक लाने के लिये केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय तैयार है। राज्य सरकार को जमीन अधिग्रहित करके देना होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा एक्सप्रेस-वे की स्वीकृति का प्रस्ताव दिया है, जिस पर चर्चा कर स्वीकृति दी जायेगी।

गडकरी ने कहा कि उज्जैन के आसपास इन्दौर और गरोठ मार्ग के निकट शासकीय जमीन चिन्हित कर यदि प्रदान की जाती है, तो यहाँ लॉजिस्टिक पार्क बनाया जायेगा। प्रदेश के विभिन्न शहरों में बायपास मार्ग के लिये प्रस्ताव आने पर 400 से 600 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जायेगी।

 

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने बताया कि इस बार सीआरएफ फण्ड में 1600 करोड़ रुपये हमें ज्यादा मिले हैं। इसलिये इस बार 10 हजार करोड़ रुपये से बहुत सारे रेलवे ओवर ब्रिज बना दिये जायेंगे। श्री गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार भी जहाँ-जहाँ आरओबी बनना है, उनके प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास हुआ है, वैसे-वैसे ही शहरों के बीच दूरियाँ घट गई है। अब दिल्ली से मुम्बई सड़क मार्ग से सिर्फ 12 घंटे में पहुँचा जा सकेगा। दिल्ली से देहरादून दो घंटे में, दिल्ली से कटरा छह घंटे में और दिल्ली से श्रीनगर आठ घंटे में पहुँचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आज हुए सड़कों के शिलान्यास से अब उज्जैन से मुम्बई आठ घंटे में एवं उज्जैन से दिल्ली छह घंटे में पहुँचा जा सकेगा।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी मालवा का चारों दिशाओं में विकास करने आये हैं -मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अवंतिका अद्भुत नगरी है। यहाँ बाबा महाकाल की कृपा बरसती है। हमने निर्णय लिया है कि महाशिवरात्रि के दिन उज्जैन में 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे। चौतरफा महाकाल बाबा मंदिर के परिसर के विस्तार की योजना का कार्य चल रहा है। एक चरण पूरा होने वाला है, उसके बाद दूसरा चरण प्रारंभ होगा। रुपए 750 करोड़ की लागत से महाकाल बाबा मंदिर परिसर का विस्तार उन्हीं की कृपा से किया जाएगा। एक तरफ बाबा महाकाल की कृपा है, दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गौरवशाली और वैभवशाली भारत के निर्माण में लगे हुए हैं।केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी भी अदभुत नेता हैं, जो विकास की मांग पर सदैव कहते है कि कोई कमी नहीं हैं। आज उनके द्वारा किए गए विकास का स्वरूप हम देख रहे हैं। उज्जैन चारों तरफ से फोर लेन सड़कों से जुड़ा है। वर्ष 2020 में गडकरी जी ने 11 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी। वर्ष 2021 में 9 हजार करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं को स्वीकृति दी। आज 5722 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था, जब प्रदेश की सड़कों की हालत इतनी खरीब थी कि आदमी के अस्थि पंजर हिल जाते थे और गाड़ियों का कबाड़ा भी हो जाता था। आज प्रदेश चारों तरफ से शानदार सड़कों से जुड़ रहा है। प्रदेश की सरकार ने भी 3 लाख किलोमीटर सड़के बनाई हैं। पैसा कैसे, कहाँ से आए, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे करें यह गुर सीखना हो तो गडकरी जी से सीखिए। यह सचमुच में अद्भुत है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गडकरी जी ने  भारतमाला परियोजना में हमारे अटल एक्सप्रेस-वे को स्वीकृति दी,इसके लिए मैं ग्वालियर-चंबल की जनता की ओर से उनको ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ। देश के टोल प्लाजा पर फास्‍टेग व्यवस्था सुचारू कर आपने इन्तजार की झंझट से मुक्ति दिला दी है। मैं प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से आपका अभिनन्दन करता हूँ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।मुख्यमंत्री ने वन टाइम इम्प्रूवमेंट योजना में प्रदेश के 56 शहरों में सड़कों के सुधार के लिए 456 करोड़ रुपए स्वीकृत करने का अनुरोध किया। साथ ही कुछ रिंग रोड बनने की स्वीकृति  की बात भी कही। उन्होंने प्रदेश में बन रहे आरओबी का कार्य तेजी से कराने की बात कही, जिससे फाटक पर लगने वाला समय और असहज स्थितियों से मध्यप्रदेश मुक्ति पा सके।

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश और खासकर मालवा के लिये दीपावली के त्यौहार जैसा दिन है। मालवा वैसे भी उन्नत क्षेत्र है। रोड के निर्माण से यह और भी ज्यादा उन्नत हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले जितने राष्ट्रीय राजमार्ग थे, छह-सात साल में उससे दोगुने राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये गये हैं। पहले चार हजार किलो मीटर लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग था, अब उसे बढ़ाकर आठ हजार किलो मीटर कर दिया गया है। सीएसआर फण्ड में भी वृद्धि की गई है। भार्गव ने कहा कि उनका लोक निर्माण विभाग भी ऐसे कार्य करके दिखायेगा, जो इतिहास में याद रखा जायेगा।

 इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, सहित नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

25 February, 2022

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -