Hindi News Portal
11 May, 2025
खेल

प्रदेश में देश की पहली शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी में खुलेगी

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रदेश के युवा क्रिकेट प्रेमी बोटियों के लिए महिला क्रिकेट अकादमी खोलने का निर्णय लिया है। देश की पहली शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी में खोली जाएगी। यह प्रदेश की 11वीं अकादमी होगी। अब तक मध्यप्रदेश में एथलेटिक्स, शूटिंग, घुडसवारी, वाटर स्पोर्टस, मार्शल आर्ट, पुरूष हॉकी, महिला हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और पुरूष क्रिकेट अकादमी संचालित है।

मध्यप्रदेश राज्य महिला क्रिकेट अकादमी के लिए 28 फरवरी से टेलेंट सर्च प्रारंभ होगा। इसमें 14 से 21 साल की खिलाड़ी शामिल हो सकते है। अकादमी के लिए पहला टेलेंट सर्च 28 फरवरी और 1 मार्च को इंदौर में होगा। इसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे।

भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों के लिए भोपाल में 2 एवं 3 मार्च को टेलेंट सर्च होगा, जबलपुर संभाग के जिलों के लिए जबलपुर में 4 एवं 5 मार्च को तथा ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के जिलों के लिए ‍शिवपुरी में 7 एवं 8 मार्च को टेलेंट सर्च होगा।

खेल विभाग द्वारा सभी अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को शिक्षा, आवास, भोजन, प्रशिक्षण किट की सुविधाएँ नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

 

 

25 February, 2022

खेल मंत्री सारंग ने जूनियर वैडमिंटन खिलाड़ियों को दी बधाई
प्रतियोगिता में अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 15 में मुकाबले खेले गए।
टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश नहीं जाएगी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंडराए खतरे के बादल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कार-2023 के विजेताओं को दी बधाई
न केवल प्रदेश का नाम रोशन किया है, बल्कि भारतवर्ष की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि की है।
विराट कोहली को लगी चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया , फैंस की सांसें अटकी
दर्द के कारण कोहली परेशान दिखे, जिसके बाद टीम का फिजियो उनका....
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पुलिस थाने में पति दीपक हुड्डा से मारपीट की और गला दबाने वीडियो वायरल हुआ
स्वीटी ने अपने पति पर दहेज मांगने का आरोप लगाया।