Hindi News Portal
11 May, 2025
खेल

सकारात्मक सोच के साथ उड़ान की करो तैयारी, विजय होगी : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल l मनसा वाचा-कर्मणा के साथ आत्मविश्वास से लबरेज होकर, सकारात्मक सोच रखते हुए उड़ान की तैयारी करोगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 32वीं राष्ट्रीय कयाकिंग-केनोइंग प्रतिस्पर्धा में शुक्रवार को हुए इवेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए यह बात कही। डॉ. मिश्रा ने भारतीय पुलिस सेवा के स्व. संजीव सिंह की स्मृति में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग और अखिल भारतीय कयाकिंग-केनोइंग संघ का आभार व्यक्त किया। महानिदेशक होमगार्ड पवन कुमार जैन, एडीजी अशोक अवस्थी और राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कयाकिंग-केनोइंग संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमारे लिये गौरव की बात है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से सहभागिता कर रहे 729 खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगिता के भोपाल में होने से प्रदेश में वॉटर स्पोर्टस की गतिविधियों को निश्चित ही बढ़ावा मिलेगा। हमारे प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी इस क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि कयाकिंग और केनोइंग में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे आयोजनों का निश्चित ही लाभ मिलेगा और खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदकों के प्रबल दावेदार बनेंगे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने आयोजन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। इससे बच्चे निश्चित ही प्रोत्साहित होंगे और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहेंगे। उन्होंने कहा कि टीवी और मोबाइल के आने से बच्चों का खेलों के प्रति रूझान घटा है। बच्चे मैदान से कट गये हैं। आधुनिकता के कारण हमारे नौनिहाल टीवी मोबाइल के सामने डट गये हैं। बच्चों को इंटरनेट, फेसबुक, व्हाटअप आदि ने न केवल मैदान से दूर किया है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति भी लापरवाह बना दिया है। इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित ही बच्चों को खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा, स्वास्थ्य के प्रति वे सजग रहेंगे। बेहतर आयोजन के लिये उन्होंने सभी को बधाई दी।

 

 

 

11 March, 2022

खेल मंत्री सारंग ने जूनियर वैडमिंटन खिलाड़ियों को दी बधाई
प्रतियोगिता में अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 15 में मुकाबले खेले गए।
टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश नहीं जाएगी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंडराए खतरे के बादल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कार-2023 के विजेताओं को दी बधाई
न केवल प्रदेश का नाम रोशन किया है, बल्कि भारतवर्ष की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि की है।
विराट कोहली को लगी चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया , फैंस की सांसें अटकी
दर्द के कारण कोहली परेशान दिखे, जिसके बाद टीम का फिजियो उनका....
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पुलिस थाने में पति दीपक हुड्डा से मारपीट की और गला दबाने वीडियो वायरल हुआ
स्वीटी ने अपने पति पर दहेज मांगने का आरोप लगाया।