Hindi News Portal
धर्म

जीवन में योग करो या ना करो, सनातनियों का सहयोग जरूर करो - पंडित श्री प्रदीप मिश्रा

रतलाम  जीवन में योग करो या ना करो, लेकिन सनातनियों का सहयोग जरूर करो। जब सनातन धर्म की बात आ जाए तो छाती ठोक कर खड़े हो जाना। अपने बच्चों को जंगल का शेर बनाओं न की पिंजरे का। पिंजरे के शेर का श्वान शिकार कर लेते हैं, जंगल के शेर की तरफ श्वान देखने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते। इसलिए सनातन धर्म कहता है कि शेर बनो। बच्चों को ज्ञानवर्धक, वीरवान एवं संस्कारित बनाओं। बच्चों को कार मत दिलाओं सिर्फ संस्कार दिलाओ।उक्त विचार अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा ने हरथली फंटा (कनेरी रोड)पर चल रही वैशाखी शिवमहापुराण कथा के पांचवें दिन (बुधवार) व्यासपीठ से व्यक्त किए। कथा का शुभारंभ आयोजक कल्याणी रविंद्र पाटीदार ने पौथी व व्यासपीठ की पूजा-अर्चना कर किया। कथा श्रवण के लिए मुख्य रूप से सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, नागदा के पूर्व विधायक दिलीप शेखावत एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने पंडित श्री मिश्रा का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि शास्त्र कहता है कि बेकार कर्म करने के लिए कोई आपको रोकने वाला नहीं है पर सद्कर्म की बारी आती है तब दुनिया के लोग आपको रोकने की कोशिश करते हैं। आप मंत्र, जप, दान, पुण्य शुरू करेंगे तो आपकी हंसी उड़ाने के साथ आपको अपने उद्देश्य से भटकाने की कोशिश की जाएगी। अच्छे कर्म की ओर बढ़ते हो तो घर के बुजुर्ग, माता-पिता, पितृदेव सहित कुलदेवता आपको आशीर्वाद देना प्रारंभ कर देते हैं। अपने-अपने कुल देवता का स्मरण प्रत्येक मनुष्य को करना चाहिए। पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि शिवपुराण व स्कंदपुराण कहती है अगर आपको अपने कुलदेवता व उनके स्थान की जानकारी नहीं है तो भगवान शंकर और मां पार्वती को कुल देवता मानते हुए स्मरण शुरू कर देना चाहिए, आपको भगवान भोले और मां पार्वती का आशीर्वाद मिलना शुरू हो जाएगा। कथा के दौरान पंडित श्री मिश्रा ने ओ भोले मैं तेरी पतंग..., भरोसे थारी चाली है भोले मेरी नाव... एवं दुख में कोई न तेरे साथ रहेगा... साथ रहेगा तो भोलेनाथ रहेगा... सिर पर भोलेनाथ का हाथ रहेगा... आदि सुमधुर भजनों की प्रस्तुती पर पूरे पांडाल को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कथा में कन्हैयालाल मौर्य, अनिल झालानी, मुन्नालाल शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, अशोक पोरवाल, निमिष व्यास, आदि मौजूद थे।

माता-पिता के सामने मनाओ जन्मदिन रहोगे चिरंजीव पंडित श्री मिश्रा ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए व्यासपीठ के माध्यम से कहा कि वर्तमान में दोस्त का जन्मदिन होने पर युवा साथी उसे रात 12 बजे घर से उठाकर सडक़ पर ले जाकर केक कटवाते हैं और आतिशबाजी करते हैं और जिस दोस्त का जन्मदिन होता है उसके माता-पिता जिन्होंने जन्म दिया है वह घर में पड़े रहते हैं। सड़क पर जन्मदिन लावारिसों का मनता है न कि जिनके माता-पिता होते हैं। युवा पीढ़ी को व्यासपीठ के माध्यम से पंडित श्री मिश्रा ने दोस्तों का जन्म दिन माता-पिता के सामने घर में, देवालय में, गोशाला में या फिर वृद्धाश्रम में मनाने का आह्वान किया, जिससे जन्मदिन वाला दोस्त चिरंजीव होगा। पंडित श्री मिश्रा ने राजनेताओं द्वारा भी जगह-जगह मनाए जा रहे जन्मदिन को लेकर कटाक्ष करते हुए नाराजगी जताई। पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि जन्मदिन में केक काटना और उसे मुंह पर रगडऩे से अच्छा है कि किसी गरीब को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराएं या फिर जरूरतमंदों की सेवा करें।पथरी और आंखों में तकलीफ निवारण का बताया उपायपंडित श्री मिश्रा ने पथरी और आंखों में तकलीफ, बैचेनी होना या रात को नींद नहीं आने पर निवारण बताया। पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि वैशाख माह में सुबह-सुबह 25 से 30 दूर्वा तोड़ लो। वैशाख माह में अशुक सुंदेश्वरी के स्थान पर दूर्वा को रखने के बाद कुंडकेश्वर महादेव का नाम लेकर प्रतिदिन सुबह-सुबह एक दूर्वा खा लो। इससे पथरी, आंखों में तकलीफ, बैचेनी और रात में नींद की समस्या से छुटकारा मिलना शुरू हो जाएगा।संपदा नहीं आ रही तो यह करें उपायघर में लक्ष्मी नहीं आने या दिया रुपया वापस नहीं मिलने पर पंडित श्री मिश्रा ने व्यासपीठ से बताया कि वैशाख माह में किसी भी दिन सफेद कपड़े में 108 चावल के दाने के साथ एक सफेद फूल या फिर एक अतिरिक्त चावल का दाना रखकर पोटली बांध लो। इस पोटली को अपने घर में पीने के पानी वाले स्थान के पास एक कटोरी में तीन दिन के लिए रख दें। चौथे दिन उक्त पोटली के साथ एक घी का दीपक लेकर शिव मंदिर जाकर जलाकर भोलेनाथ का स्मरण करते हुए मन से काम बोल दें। इसके बाद पोटली के साथ ही दक्षिणा किसी ब्राह्मण, गुरु या बहन-बेटी को दान कर दें। इसके बाद घर में लक्ष्मी आगमन के अलावा आपका दिया हुआ पैसा वापस मिल जाएगा।

27 April, 2022

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी से पौने दो करोड़ निकले विदेशी करेंसी, सोने-चांदी के जेवरात भी मिले, सिक्कों की गिनती जारी…
भगवान को लिखी जाने वाली चिट्ठियां भी बड़ी मात्रा में प्राप्त हुई है
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और शनिवार का दिन 14-03-24 तारीख है।
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन 13-03-24 तारीख है।
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और शनिवार का दिन 24-02-24 तारीख है।
विकसित भारत की दिशा में निर्विघ्न बढ़ने में अश्वमेध महायज्ञ एक प्रमुख कारक बनेगा : नड्डा
पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और भगवती देवी ने लाखों परिवारों को गायत्री परिवार से जोड़ा।