Hindi News Portal
09 May, 2025
धर्म

प्रशासन की भस्म आरती में आज से दर्शन की नई व्यवस्था शुरु

उज्जैन, ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में नई व्यवस्था सोमवार से भस्म आरती में चलायमान दर्शन व्यवस्था लागू की जा रही है। बिना पंजीयन भी देश-विदेश से आने वाले भक्तों को भस्म आरती दर्शन कराए जाएंगे। श्रद्धालु प्रतिदिन तड़के 4.30 बजे गेट नम्बर चार में मंदिर में प्रवेश करेंगे तथा चलते हुए कार्तिकेय मंडप से दर्शन करते हुए बाहर निकल आएंगे। इस दौरान भस्म आरती की बुकिंग कराने वाले दर्शनार्थी निर्धारित स्थान पर बैठकर दर्शन करेंगे। नई दर्शन व्यवस्था फिलहाल सात दिन के लिए प्रायोगिक तौर पर शुरु की जा रही है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले दर्शनार्थी भस्म आरती की एक झलक पाने की इच्छा रखते हैं। अब तक सिर्फ अग्रिम बुकिंग कराने वाले भक्तों को ही भस्म आरती दर्शन करने की अनुमति दी जाती थी। नंदी तथा गणेश मंडपम में बैठक क्षमता सीमित होने के कारण प्रतिदिन सैंकड़ों भक्त भस्म आरती दर्शन से वंचित रह जाते थे। भक्त भावना को देखते हुए प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बिना पंजीयन वाले श्रद्धालुओं को भी भस्म आरती दर्शन कराने की सुविधा प्रदान की है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि सामान्य दर्शनार्थियों के लिए निर्धारित करीब 700 सीटों में से कुछ सीटें बच जाती हैं। बची सीटों को दोपहर तीन बजे तत्काल बुकिंग के तहत आवंटित किया जा रहा है।

12 June, 2022

आज का राशिफल
आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और गुरुवार दिनाक 8-5-25 का दिन है।
टोकन व्यवस्था के जरिए बाबा के दर्शन से श्रद्धालु संतुष्ट
पैदल मार्ग पर रैन शेल्टर बढ़ाए जाने से श्रद्दालुओं को मिल रही है राहत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रिंवझा में भागवत कथा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री की कार्य शैली की तारीफ कथावाचक डॉ. अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने की
महाकाल मंदिर परिसर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में आग लगी 42 बैटरियां जलकर कर खाक हो गई।
फायर ब्रिगेड के दमकल पहुंचे मौके पर, आग पर पाया
केदारनाथ में पहले दिन 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
‘हर हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।