Hindi News Portal
धर्म

प्रशासन की भस्म आरती में आज से दर्शन की नई व्यवस्था शुरु

उज्जैन, ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में नई व्यवस्था सोमवार से भस्म आरती में चलायमान दर्शन व्यवस्था लागू की जा रही है। बिना पंजीयन भी देश-विदेश से आने वाले भक्तों को भस्म आरती दर्शन कराए जाएंगे। श्रद्धालु प्रतिदिन तड़के 4.30 बजे गेट नम्बर चार में मंदिर में प्रवेश करेंगे तथा चलते हुए कार्तिकेय मंडप से दर्शन करते हुए बाहर निकल आएंगे। इस दौरान भस्म आरती की बुकिंग कराने वाले दर्शनार्थी निर्धारित स्थान पर बैठकर दर्शन करेंगे। नई दर्शन व्यवस्था फिलहाल सात दिन के लिए प्रायोगिक तौर पर शुरु की जा रही है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले दर्शनार्थी भस्म आरती की एक झलक पाने की इच्छा रखते हैं। अब तक सिर्फ अग्रिम बुकिंग कराने वाले भक्तों को ही भस्म आरती दर्शन करने की अनुमति दी जाती थी। नंदी तथा गणेश मंडपम में बैठक क्षमता सीमित होने के कारण प्रतिदिन सैंकड़ों भक्त भस्म आरती दर्शन से वंचित रह जाते थे। भक्त भावना को देखते हुए प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बिना पंजीयन वाले श्रद्धालुओं को भी भस्म आरती दर्शन कराने की सुविधा प्रदान की है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि सामान्य दर्शनार्थियों के लिए निर्धारित करीब 700 सीटों में से कुछ सीटें बच जाती हैं। बची सीटों को दोपहर तीन बजे तत्काल बुकिंग के तहत आवंटित किया जा रहा है।

12 June, 2022

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।