Hindi News Portal
खेल

कपिल देव ने लगाई विराट कोहली को लताड़, कहा दुख होता है जब...

नई दिल्ली । विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया में हम रन मशीन के नाम से भी जानते हैं, मगर पिछले कुछ समय से यह खिलाड़ी फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दे रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक ठोक चुके किंग कोहली से उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, मगर 2019 के बाद से ही इस दिग्गज खिलाड़ी के बल्ले से शतक नहीं निकला है। कोहली कई बार 50 का आंकड़ा तो पार करने में कामयाब रहे मगर वह शतक से चूक गए। कोहली के खराब फॉर्म की कई बार पूर्व खिलाडिय़ों ने आलोचना की है। अब इस मुद्दे पर वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने बयान देते हुए कहा है कि हम सिर्फ एक चीज देखते हैं और वह है आपका प्रदर्शन और अगर यह ठीक नहीं है, तो लोगों से चुप रहने की उम्मीद बिल्कुल भी न करें। कपिल देव ने अनकट पर कहा, मैंने विराट कोहली जितनी क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन कभी-कभी आपने भले ही ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली हो। मगर आप चीजों का पता लगा सकते। हमने भी क्रिकेट खेली है और खेल को समझते हैं। सुधार उन्हें अपने विचारों में करना होगा। अगर आप अपने खेल से हमें गलत साबित कर देंगे, तो हम इसे स्वीकार कर लेंगे। अगर आप रन नहीं बनाएंगे, तो हमें तो यही लगेगा कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है। हम सिर्फ एक चीज देखते हैं और वह है आपका प्रदर्शन और अगर यह ठीक नहीं है, तो लोगों से चुप रहने की उम्मीद बिल्कुल भी न करें। आपका बल्ला और आपका प्रदर्शन बोलना चाहिए, और कुछ नहीं। उन्होंने आगे कहा, इतने बड़े खिलाड़ी (कोहली) को शतक का इंतजार करते देख मुझे दुख होता है। वह हमारे लिए हीरो की तरह हैं। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम एक ऐसे खिलाड़ी को देखेंगे, जिसकी तुलना हम राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर या वीरेंद्र सहवाग से कर सकते हैं। लेकिन फिर वे आए, और हमें तुलना करने के लिए मजबूर कर किया और अब वह पिछले दो सालों से रन बनाने से जूझ रहे हैं तो इस बात ने हम सभी को परेशान कर दिया है।
आईपीएल 2022 में भी कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पूरे सीजन के दौरान यह खिलाड़ी फॉर्म से जूझ रहा था। अब विराट इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां टीम इंडिया को एक टेस्ट के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। उम्मीद है इस दौरे पर वह अपने शतक के सूखे को खत्म कर आलोचकों को जवाब देंगे।

24 June, 2022

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल