Hindi News Portal
धर्म

आज का राशिफल

आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और 1 जुलाई 2022 शुक्रवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक व्याघात योग रहेगा, उसके बाद हर्षण योग लग जायेगा, साथ ही आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 56 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज जगन्नाथ पूरी में बलराम जगदीश रथोत्सव है।

मेष राशि:आज आपका दिन अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा बढिय़ा रहेगा। ऊर्जा और उत्साह के नये प्रवाह का अनुभव करेंगे। आज आपकी यात्रा सुखद और लाभदायक साबित होगी। आपकी कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जो आगे चलकर आपको फायदा पहुंचा सकते हैं। आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। आप किसी जरूरतमंद की हेल्प कर सकते हैं।
वृष राशि :आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपने दोस्तों और काम के बीच संतुलन बनाकर रखेंगे। खुद के साथ नये एक्सपेरिमेंट करेंगे। परिवार वालों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। अपने किसी दोस्त को भी साथ में ले जा सकते हैं। समाज की बेहतरी के लिये आपकी कोशिशों को सोसायटी में सम्मानित किया जा सकता है।
मिथुन राशि:आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। स राशि के संचार सेवा और इंटरनेट से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा। किसी विदेशी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है। परिवार वालों को खुश करने के लिए उन्हें बाहर डिनर पर ले जा सकते हैं। आज आपका पूरा दिन घूमने-फिरने में जायेगा, जिससे आपके कुछ काम पेंडिंग रह सकते हैं।
कर्क राशि :आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको काम के लिये विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है, जिससे घर-परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों में तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे। कारोबार बढ़ाने को लेकर आप बहुत दिनों के बाद आज किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं।
सिंह राशि :आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा। कार्यशीलता से लाभ के साथ-साथ मान-प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी। परिवार के किसी फंक्शन में व्यस्त हो सकते हैं। मन में असंतोष की भावना आ सकती है। आज लेन-देन में समस्याएं आ सकती हैं। बेहतर होगा कि आज किसी के साथ लेन-देन करने से बचे रहें।
कन्या राशि:आज आपका दिन शानदार रहेगा। समय के साथ सभी काम पूरे हो जायेंगे। आसपास के लोग कोई शुभ समाचार लेकर आपके घर आ सकते हैं, जिससे आपको काफी खुशी होगी। आज आपको अपने जीवन में परिवर्तन लाने के कई अवसर मिलेंगे। इस राशि की महिलाओं का ध्यान आज घरेलू कामकाज में रहेगा। वो अपने जीवनसाथी की तरक्की में कोई सफल योगदान भी दे सकती हैं।
तुला राशि :आज आपका दिन सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है। इस राशि के स्टूडेंट्स आज अपने दोस्तों के साथ इधर-उधर घूमने में अपना समय बिता सकते हैं। बाहर चाट का आनन्द भी ले सकते हैं। आज वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें। संतान की गतिविधि आपको थोड़ा परेशान कर सकती है, उन्हें समझाने का प्रयास करें। आज ऑफिस के किसी समारोह में जा सकते हैं।
वृश्चिक राशि:आज लवमेट के साथ किसी टूर पर जाने का प्लान बना सकते हैं। कोई मूवी देखने भी जा सकते हैं। आज किसी फ्रेंड से फोन पर उनका हालचाल ले सकते हैं। व्यापार में लाभ मिलेगा। नौकरी में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। पिता से कोई उपहार सकता है। खानपान में आपकी रूचि बढ़ेगी।
धनु राशि:आज प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। स्वयं को अधिक उर्जावान महसूस करेंगे। बड़े-बुजुर्गों का प्रेम और आशीर्वाद बना रहेगा। किसी सोशल वर्क में सम्मिलित हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में प्रसन्नता बनी रहेगी। जरूरी काम समय से पूरे हो जायेंगे। आमदनी बढ़ाने के लिए आपको नए आइडिया मिलेंगे।
मकर राशि:आज आपका दिन ठीक रहेगा। आपके दैनिक खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। आज छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करेंगे, तो अच्छा रहेगा। आप विवादों से बचे रहेंगे। बिजनेस के लिए कुछ नई प्लानिंग कर सकते हैं। इस राशि के स्टूडेंट्स का दिन सामान्य रहेगा। नियमित व्यायाम से आप खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे।
कुंभ राशि:आर्थिक मामलों में आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आज निवेश किया गया पैसा आने वाले दिनों में आपको बड़ा फायदा दे सकता है। व्यापार में कम मेहनत से भी आपको अधिक फायदा होगा। जीवनसाथी के साथ प्रेम बढ़ेगा। दोस्तों या भाई-बहन की मदद से कोई जरूरी अधूरा पड़ा काम पूरा होगा। इस राशि के कंप्यूटर फील्ड से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा।
मीन राशि:आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए अपने किसी सीनियर्स की मदद ले सकते हैं। इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में आज कुछ नये बदलाव करने पड़ सकते हैं, जिससे सफलता प्राप्त करने में आसानी होगी। आज खुद को तनावमुक्त महसूस करेंगे। दोस्तों के साथ आनन्द के पल बितायेंगे

01 July, 2022

अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं
खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी से पौने दो करोड़ निकले विदेशी करेंसी, सोने-चांदी के जेवरात भी मिले, सिक्कों की गिनती जारी…
भगवान को लिखी जाने वाली चिट्ठियां भी बड़ी मात्रा में प्राप्त हुई है