Hindi News Portal
09 May, 2025
व्यापार

सांची दही व मठा की कीमत चार रुपये तक बढ़ी, घी १६० रुपये महंगा किया

भोपाल,२४ जुलाई । सांची के दही, मठा व लस्सी की कीमतें दो रुपये से लेकर चार रुपये तक बढ़ गई हैं। पांच प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसके पहले 13 मई 2022 को सांची के दुग्ध उत्पादों की कीमतें बढ़ाई थीं। तब इन उत्पादों पर जीएसटी लागू नहीं थी। वहीं, सांची घी की कीमतों में प्रति लीटर 160 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी बीते आठ माह में बारी-बारी से की है। हाल ही में 21जुलाई से एक लीटर सांची घी की कीमत 630 रुपये कर दी गई है। आठ माह पूर्व यह कीमत 470 रुपये थी। पार्लरों पर घी की कमी बनी हुई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें घी नहीं मिल रहा है। यही हाल रहा तो त्यौहारों में दिक्कत बढऩी तय है। इधर, भोपाल सहकारी दुग्ध संघ से मिली जानकारी के मुताबिक उपभोक्ताओं को आधा लीटर वाला दही ५२ रुपये, 200 मिलीग्राम की पैकिंग वाला सादा दही 26 रुपये, पाली पैकिंग वाला दही ३२ रुपये, आधा लीटर वाला साधा मठा 16 रुये और 200 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाली लस्सी 26 रुपये में मिल रही है। जीएसटी लागू होने के पहले तक इनकी कीमतें क्रमश: 50, 25, 30, 15 व 25 रुपये थी। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ की तरह प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर व ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघों ने भी दाम बढ़ा दिए हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि जीएसटी लगा रहे हैं तो उत्पादों के दाम कम किए जाएं। दाम बढ़ते गए तो उपभोक्ता उत्पादों का उपयोग नहीं कर सकेंगे। निजी कंपनी के उत्पादों के दाम भी बढ़ाए : सांची मप्र का सहकारी दुग्ध ब्रांड है। इसके अलावा प्रदेश में कुछ निजी कंपनी के ब्रांड भी हैं, इन्होंने भी दही, मठा, लस्सी आदि की कीमतों में जीएसटी लागू होने के बाद कीमतें बढ़ा दी हैं।

24 July, 2022

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़, अमृतसर समेत ये 27 एयरपोर्ट्स 10 मई तक रहेंगे बंद, 430 उड़ानें रद्द हुईं
10 मई, 2025 तक प्रभावित उड़ानों पर बुक की गई टिकटों के लिए मान्य है।"
विधायक सबनानी ने हापुस आमो की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
आम तो फलों का राजा है और आज यहां इसकी खुशबू मन को मोह रही है
भारतीय रेल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डाक टिकटों की प्रदर्शनी
50 वर्ष पूर्ण होने पर जारी डाक टिकट प्रमुख रूप से शामिल हैं।
“दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 09 जून रवाना होगी
भोपाल मंडल के रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा
भोपाल मंडल में यूटीएस ऐप से–लाखों यात्रियों ने आसान सफर के साथ डिजिटल सुविधा का लाभ लिया
ऐप के माध्यम से कुल 40,033 टिकटों की बुकिंग की गई, जिनके जरिए 2 लाख 6 हजार 607 यात्रियों ने यात्रा की।