Hindi News Portal
व्यापार

सांची दही व मठा की कीमत चार रुपये तक बढ़ी, घी १६० रुपये महंगा किया

भोपाल,२४ जुलाई । सांची के दही, मठा व लस्सी की कीमतें दो रुपये से लेकर चार रुपये तक बढ़ गई हैं। पांच प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसके पहले 13 मई 2022 को सांची के दुग्ध उत्पादों की कीमतें बढ़ाई थीं। तब इन उत्पादों पर जीएसटी लागू नहीं थी। वहीं, सांची घी की कीमतों में प्रति लीटर 160 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी बीते आठ माह में बारी-बारी से की है। हाल ही में 21जुलाई से एक लीटर सांची घी की कीमत 630 रुपये कर दी गई है। आठ माह पूर्व यह कीमत 470 रुपये थी। पार्लरों पर घी की कमी बनी हुई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें घी नहीं मिल रहा है। यही हाल रहा तो त्यौहारों में दिक्कत बढऩी तय है। इधर, भोपाल सहकारी दुग्ध संघ से मिली जानकारी के मुताबिक उपभोक्ताओं को आधा लीटर वाला दही ५२ रुपये, 200 मिलीग्राम की पैकिंग वाला सादा दही 26 रुपये, पाली पैकिंग वाला दही ३२ रुपये, आधा लीटर वाला साधा मठा 16 रुये और 200 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाली लस्सी 26 रुपये में मिल रही है। जीएसटी लागू होने के पहले तक इनकी कीमतें क्रमश: 50, 25, 30, 15 व 25 रुपये थी। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ की तरह प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर व ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघों ने भी दाम बढ़ा दिए हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि जीएसटी लगा रहे हैं तो उत्पादों के दाम कम किए जाएं। दाम बढ़ते गए तो उपभोक्ता उत्पादों का उपयोग नहीं कर सकेंगे। निजी कंपनी के उत्पादों के दाम भी बढ़ाए : सांची मप्र का सहकारी दुग्ध ब्रांड है। इसके अलावा प्रदेश में कुछ निजी कंपनी के ब्रांड भी हैं, इन्होंने भी दही, मठा, लस्सी आदि की कीमतों में जीएसटी लागू होने के बाद कीमतें बढ़ा दी हैं।

24 July, 2022

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”