Hindi News Portal
09 May, 2025
भोपाल

मंत्री सारंग ने किया हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण

भोपाल 27 जुलाई ; चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नव-निर्मित भवनों में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट के निर्माण एवं सुल्तानिया अस्पताल के स्थानांतरण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री सारंग ने इमरजेंसी, पीडियाट्रिक और प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के सभी वार्डों में व्यवस्थाओं को देखा और कमियों पर नाराजगी व्यक्त की।मंत्री सारंग ने कहा कि एक ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में मरीजों एवं उनके परिजन को हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर वल्र्ड क्लास सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि विभाग के लिये रिक्रूटमेंट भी पूरा कर लिया गया है, जिससे लगभग एक माह में यह विंग बनकर तैयार हो जायेगा।मंत्री ने कहा कि सुल्तानिया अस्पताल के स्थानांतरण की कार्य-योजना पूरी कर ली गयी है। अस्पताल के स्थानांतरण में लगभग एक माह का समय लगेगा।मंत्री सारंग ने इमरजेंसी विभाग के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर कार्य को गति देने के लिये पीआईयू के अधिकारियों को सर्वे कर चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश दिये। इस चेकलिस्ट में शेष बचे कार्य, जिम्मेदार व्यक्ति, संबंधित विभाग एवं मेडिकल इक्यूपमेंट का विवरण दिया जायेगा।सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नवीन इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में एंबुलेंस सहित मरीजों को लाने वाले वाहनों के प्रवेश के लिये पीरगेट की ओर से मोड़ से लगी अस्पताल की बाउंड्री-वॉल को तोड़कर प्रवेश द्वार के निर्माण के निर्देश दिये। साथ ही मंत्री सारंग ने इमरजेंसी डिपार्टमेंट में बने वेटिंग एरिया के शेड को भी बढ़ाने के निर्देश दिये।मंत्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के अग्नि नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए लापरवाही को लेकर पी.आई.यू. एजेंसी के अधिकारियों से अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कंट्रोल रूम में लापरवाही करने को लेकर कंपनी पर जुर्माना लगाने के साथ ही पेमेंट रोकने के भी निर्देश दिये।सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नवीन भवन के पीडियाट्रिक विभाग में बने ऑडियोथेरेपी रूम में बच्चों के उपचार के लिये आये पालकों से बातचीत की और बच्चों का हाल-चाल जाना। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर्स द्वारा दी जा रही सेवा के बारे में जानकारी ली, जिस पर पालकों ने संतुष्टि जाहिर की।मंत्री सारंग ने महिला एवं प्रसूति विभाग के निरीक्षण में ऑपरेशन थियेटर की कारपेट खराब होने पर ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लिखित में रिपोर्ट तलब करते हुए एजेंसी के खिलाफ शिकायत करने तथा जुर्माना लगाने के निर्देश दिये।सारंग ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स एवं कॉलेज कैंटीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कैंटीन में चिकित्सा छात्र-छात्राओं से चर्चा की। छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने कैंटीन में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली, जिसके बाद मंत्री सारंग ने रिक्रियेशन सेंटर के कॉलेज कैंटीन को फूड कोर्ट बनाने के निर्देश किये। इस कैंटीन में बड़ी फूड चैन भी उपलब्ध होगी।निरीक्षण के दौरान चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. जितेन शुक्ला, कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय, हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशीष गोहिया, विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव और पीआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे।

28 July, 2022

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा