Hindi News Portal
11 May, 2025
खेल

सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम का पत्ता साफ ,ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पहुंची

नई दिल्ली ,01 अगस्त । छठा लीग मैच ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने बड़े अंतर से जीता और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ष्टङ्खत्र 2022 के सेमीफाइनल की बर्थ पक्की कर ली है। इवेंट में पहले दोनों मैच जीतकर कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अपने ग्रुप ए के आगाज मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को करीबी मैच में 3 विकेट से हराया था और अब रविवार 31 जुलाई को बारबाडोस के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। इन दो जीतों के दम पर ही कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई, जबकि इस ग्रुप से एक और टीम सेमीफाइनल कौन सी खेलेगी, इसका फैसला होना बाकी है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है और लीग फेज का आखिरी मैच पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीत भी जाती है तो भी टीम के खाते में सिर्फ 2 ही अंक होंगे और इस स्थिति में टीम ग्रुप ए में टॉप 2 में फिनिश नहीं कर पाएगी, क्योंकि एक अन्य मैच भारत और बारबाडोस के बीच खेला जाएगा, जो एक-एक मैच जीत चुके हैं। भारत और बारबाडोस के बीच होने वाले मैच का नतीजा कुछ भी हो, इससे पाकिस्तान की रैंकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और टीम टॉप 2 में नहीं पहुंच पाएगी। फिलहाल, इस मैच की बात करें तो बारबाडोस को ऑस्ट्रेलिया ने 64 रन पर ढेर कर दिया था। इस लक्ष्य को कंगारू टीम ने 8.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जिसकी पुष्टि आईसीसी ने कर दी है।

01 August, 2022

खेल मंत्री सारंग ने जूनियर वैडमिंटन खिलाड़ियों को दी बधाई
प्रतियोगिता में अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 15 में मुकाबले खेले गए।
टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश नहीं जाएगी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंडराए खतरे के बादल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कार-2023 के विजेताओं को दी बधाई
न केवल प्रदेश का नाम रोशन किया है, बल्कि भारतवर्ष की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि की है।
विराट कोहली को लगी चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया , फैंस की सांसें अटकी
दर्द के कारण कोहली परेशान दिखे, जिसके बाद टीम का फिजियो उनका....
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पुलिस थाने में पति दीपक हुड्डा से मारपीट की और गला दबाने वीडियो वायरल हुआ
स्वीटी ने अपने पति पर दहेज मांगने का आरोप लगाया।