Hindi News Portal
09 May, 2025
भोपाल

रक्षाबंधन महोत्सव मै 23 हजार 400 बहनों ने मंत्री सारंग को राखी बाँधी

भोपाल,20 अगस्त ; चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शनिवार को नरेला विधानसभा के वार्ड 41, 39 एवं 69 में नरेला रक्षाबंधन महोत्सव में पहुँचे और उन्हें महोत्सव के दूसरे दिन 23 हज़ार 400 बहनों ने रक्षा सूत्र बाँधा।मंत्री सारंग ने कहा है कि हर वर्ष नरेला विधानसभा की लगभग 70 हज़ार बहनें उन्हें रक्षा-सूत्र बाँधकर स्नेह एवं आशीर्वाद प्रदान करती हैं। नरेला रक्षाबंधन महोत्सव राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह नरेला विधानसभा की 70 हज़ार बहनों के अटूट विश्वास का बंधन है। बहनों का यह स्नेह ही उन्हें जन-सेवा के लिये शक्ति प्रदान करता है। यही नरेला विधानसभा को नरेला परिवार बनाता है।सारंग ने कहा कि वर्ष 2008 के पहले नरेला विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या थी। बहनों को पानी के लिये टेंकरों का सहारा लेना पड़ता था। वहीं उनके प्रयासों से आज सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल से नर्मदा जल पहुँच रहा है।
रक्षाबंधन महोत्सव के दूसरे दिन नरेला विधानसभा क्षेत्र के नगरीय निकाय वार्ड 41, 39 एवं 69 में समारोह में भारी बारिश के बीच भी हज़ारों की संख्या में बहनों ने मंत्री सारंग के दोनों हाथों में रक्षा-सूत्र बाँधा। उन्होंने सभी बहनों को उपहार स्वरूप पर्स और आरती संग्रह भेंट किया। समारोह में बहनों के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।स्वागत के अवसर पर क्षेत्र की बालिकाओं ने श्रीकृष्ण और राधा के रूप में तैयार होकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं बारिश में भी हज़ारों की संख्या में पहुँची बहनों के लिये मंत्री सारंग ने भाई-बहन के अटूट रिश्ते पर आधारित गीत भी गाया।
नरेला विधानसभा का सबसे भव्य रक्षाबंधन महोत्सव 25 अगस्त तक चलेगा। वर्ष 2018 में हुए इस महोत्सव में विश्व रिकॉर्ड दर्ज करते हुए मंत्री सारंग ने 70 हज़ार से अधिक बहनों से राखी बंधवाई थी। वहीं महोत्सव के प्रति बहनों के उत्साह को देखते हुए इस बार एक लाख बहनों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।क्षेत्रवासियों ने मंत्री सारंग का भव्य स्वागत किया। मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने वाले मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंच बनाये गये थे। जहाँ क्षेत्रवासी विशेषकर महिलाओं ने मंत्री सारंग पर पुष्पवर्षा कर उनका स्नेहिल स्वागत किया। जमकर आतिशबाजी भी की गई।रक्षाबंधन महोत्सव में मंत्री सारंग की धर्मपत्नी रूमा सारंग भी सम्मिलित हुईं। समारोह में भोपाल महापौर मालती राय, क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, पार्षद, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएँ सम्मिलित हुई।

20 August, 2022

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा