Hindi News Portal
09 May, 2025
भोपाल

मुख्यमंत्री निवास में गणेश प्रतिमा की स्थापना चौहान सपरिवार पहुँचे गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे माता मंदिर

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गणेश चतुर्थी पर मुख्यमंत्री निवास में गणेश प्रतिमा की स्थापना की। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान, धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह तथा कुणाल सिंह के साथ गणेश प्रतिमा लेने माता मंदिर चक्की चौराहा क्षेत्र पहुँचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिनेश प्रजापति के श्रीराम नरेश आर्ट शिव कला केंद्र के पंडाल में श्री गणेश जी से निवास आगमन का आहवान किया।
मुख्यमंत्री सपरिवार गणेश प्रतिमा के साथ खुले सुसज्जित वाहन में पुष्प-वर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री निवास की ओर रवाना हुए। जहाँ से न्यू मार्केट, बाणगंगा, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए मुख्यमंत्री निवास पहुँचे। उन्होंने मार्ग में जन-सामान्य को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दी और उनका अभिवादन स्वीकार किया।

पुष्प-वर्षा और "गणपति बप्पा मोरिया, घर-घर पूजन हो रिया" और "एक-दो-तीन-चार- गणपति जी की जय- जय कार" के घोष के बीच श्रीमती साधना सिंह ने पूजा-अर्चना कर गणेश प्रतिमा का निवास में प्रवेश कराया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना काल में भगवान श्रीगणेश की पूजा और उत्सव कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाने पड़े थे। अब कोरोना समाप्त है, गणपति जी आ रहे हैं। प्रति वर्षानुसार आज परिवार सहित हम गणेश जी लेने आए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्रीगणेश सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता और सद्बुद्धि देने वाले हैं। भगवान गणेश सत्मार्ग पर चलाने वाले तथा सबका कल्याण करने वाले हैं। भगवान श्रीगणेश सब के‍ विघ्न हरें, सबका कल्याण करें, सबके जीवन में आनंद, उत्साह और प्रसन्नता बनी रहे। उनके आशीर्वाद और कृपा से देश और प्रदेश की प्रगति के सारे विघ्न दूर हों, यही उनके चरणों में प्रार्थना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि पूरे उत्साह के साथ विधि-विधान से गणपति जी की पूजा करें, गणेश उत्सव मनाएँ और सब सुखी हों, सब निरोग हों, सबका मंगल और कल्याण हो, की प्रार्थना करें।

31 August, 2022

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा