Hindi News Portal
व्यापार

इंदौर में महिलाओं के लिये अब 24 घंटे बीयर बार नहीं बल्कि बाजार खोलने की तैयारी

भोपाल,04 सितम्बर : मध्यप्रदेश की चाहे भाजपा की सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हों या 15 महीने की कांग्रेस की सरकार के मुखिया कमलनाथ की सरकार हो दोनों ही सरकारों ने महिलाओं के लिये इंदौर में 24 घंटे बीयर बार खोलने की योजना बनाई थी, लेकिन यह योजना दोनों ही सरकारों द्वारा नबनाकर फेल हो गई थी ।
बल्कि अब भाजपा की सरकार ने हाल ही में इंदौर के बाजारों को 24 घंटे खोलने की योजना बनाने की तैयारी में है, इसके लिये अब कुछ बाजारों को चिन्हित किया गया है, जो 24 घंटे खुलेंगे । शिवराज सरकार की इस योजना में इस दौरान न तो शराब की दुकानें खुलेंगी, ना बार और न ही पब इन सबके खोलने पर पाबंदी रहेगी। इसके लिये इंदौर का एबी रोड मार्केट जल्द ही २४ घंटे खुला रह सकेगा। एबी रोडपर प्रथम चरण में 24 घंटे मार्केट खुला रखने पर विचार किया गया है। इसके सभी शॉपिंग मॉल्स, कोचिंग्स, होस्टल्स, पंप, रेस्टोरेंट, फूड जोन अधिकतर इसी इलाके में है।
सबसे ज्यादा फायदा आईटी कंपनीज से जुड़े लोगों और स्टूडेंट्स के साथ रात में घूमने के शौकीन लोगों को होगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि एबी रोड पर जो शराब दुकानें और शराब परोसने वाले बार-होटल, पब्स हैं, वे सभी पहले की तरह समय पर ही बंद होंगे। उन्हें छूट नहीं दी जाएगी। सांसद शंकर ललवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि विजय नगर से राजीव गांधी चौराहे तक एक्टिविटी रात भर चालू रहेगी। इसे जल्द ही लागू करने जा रहे हैं। सभी पक्षों से बात की जाएगी। अगले सात दिनों में इस फैसले को लेकर किसी भी समय आदेश जारी किए जा सकते हैं।
उन्होंने राजबाड़ा, सराफा को लेकर बताया कि इस पर अगले चरण में विचार किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया में फेसवाइज लागू किया जाएगा। बैठक में हुआ निर्णय : शनिवार को इंदौर एआईसीटीएसएल ऑफिस में हुई बैठक में नगर निगम के अधिकारियों सहित पुलिस कमिश्नर, इंदौर महापौर, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और इंदौर कलेक्टर मौजूद थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जल्द इंदौर की एक नई सौगात दी जाएगी। जिसके तहत इंदौर के सभी मॉल और इंदौर के सभी प्रमुख बाजार रातभर खुला रखा जाएगा। पिछले साल मुख्यमंत्री से हुई थी चर्चा: बैठक में मौजूद सांसद शंकर ललवानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि देशभर के अन्य मेट्रो शहर जिस तरह से 24 घंटे खुले रहते हैं,। उससे नए रोजगार और स्टार्टअप जब इंदौर आए थे, तब सांसद सहित कई अधिकारियों ने इस बारे में उनसे चर्चा की थी। अब अधिकारियों की बैठक में इसे लेकर निर्णय हो चुका है।

04 September, 2022

समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।