Hindi News Portal
09 May, 2025
भोपाल

राज्य सरकार करेगी पत्रकारों की बीमा योजना की बढ़ी राशि का भुगतान: मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल 14 सितंबर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के पत्रकारों को स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में बढ़ी हुई प्रिमियम राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। इसका भुगतान राज्य सरकार करेगी। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य सरकार यह राशि देगी। साथ ही पत्रकार साथियों की माँग पर ऑनलाइन फार्म भरने की तारीख 16 सितम्बर से बढ़ा कर 30 सितम्बर 2022 कर दी गई है।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड काल में पत्रकारों के हित में पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में राज्य सरकार ने बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया था। इस वर्ष भी राज्य सरकार पत्रकारों के लिये बीमा योजना की बढ़ी प्रिमियम राशि का भुगतान करेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड से पहले भी, कोविड के समय भी और कोविड के बाद भी हमेशा पत्रकारों के साथ है। पत्रकारों का जीवन सहजता और सरलता से चलता रहे। हम हमेशा उनके जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान करते रहेंगे।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए हम सदैव तत्पर रहते हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण के समय उन्हें पत्रकार साथियों ने बीमा योजना में इस वर्ष बढ़ी हुई प्रीमियम राशि के संबंध में बताया था। इस योजना में वर्ष 2018 से लगातार बढ़े हुए प्रीमियम की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 3 हजार से अधिक बीमित पत्रकार हैं।

14 September, 2022

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा