Hindi News Portal
भोपाल

प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करना प्रथम प्राथमिकता - मंत्री डॉ. मिश्रा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर तक प्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता से लाभान्वित किया जाएगा। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अभियान के लिये गठित मंत्री समूह की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को फुल-प्रूफ कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन में कोई भी कमी न रहने पाये।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने भी अभियान को प्रभावी बनाने के लिये सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत पात्रताधारी व्यक्ति को केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याण के लिये संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार ने बताया कि सभी कलेक्टर्स को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के प्रचार-प्रसार के लिये सभी माध्यमों का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहे।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी उप सचिव श्री गिरीश शर्मा को अभियान के दौरान संचालित होने वाले गतिविधियों का डे-बाय-डे प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। मंत्री-समूह की आगामी 15 सितम्बर को पुन: बैठक होगी।

17 September, 2022

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे