Hindi News Portal
09 May, 2025
व्यापार

सैमसंग के आने वाले फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ लॉन्च होंगे |

सोल ,19 सितंबर। दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने आने वाले गैलेक्सी डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश करने की योजना पर विचार कर रही है। टिप्सटर का हवाला देते हुए गिज्मो चाइना ने सूचना दी कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह इमरजेंसी फीचर गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा या नहीं।
इस सुविधा की मदद से, यूजर्स स्पष्ट रूप से सैटेलाइट की मदद से सेलुलर सिग्नल कवरेज न होने पर भी इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं।
टेक दिग्गज एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया। यह फीचर नवंबर तक उपलब्ध नहीं होगा।
फिलहाल यह सिर्फ यूएस और कनाडा में ही काम करेगा। हालांकि, अफवाहें हैं कि एप्पल इस साल के अंत में इस सुविधा को अन्य देशों में लाने की योजना बना रहा है।
गौर करने वाली बात है कि हुवाई ने इस फीचर को सबसे पहले अपनी मेट50 सीरीज के साथ एप्पल से पहले पेश किया था।
चीनी कंपनी के अनुसार, मेट50 और मेट50 प्रो स्मार्टफोन यूजर्स चीन के ग्लोबल बाईडू सैटेलाइट नेटवर्क के माध्यम से शॉर्ट टेक्स्ट मैसेज भेज सकेंगे।
एप्पल के लिए, कंपनी आईफोन 14 और भविष्य के आईफोन पर अपनी इमरजेंसी एसओएस सुविधा के लिए ग्लोबलस्टार नेटवर्क का उपयोग करती है।
यह तय नहीं है कि सैमसंग किस सेवा का उपयोग करेगा, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार ग्लोबलस्टार नहीं होगा, क्योंकि ऐप्पल पहले से ही अपनी वर्तमान और भविष्य की नेटवर्क क्षमता का 85 प्रतिशत है।

19 September, 2022

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़, अमृतसर समेत ये 27 एयरपोर्ट्स 10 मई तक रहेंगे बंद, 430 उड़ानें रद्द हुईं
10 मई, 2025 तक प्रभावित उड़ानों पर बुक की गई टिकटों के लिए मान्य है।"
विधायक सबनानी ने हापुस आमो की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
आम तो फलों का राजा है और आज यहां इसकी खुशबू मन को मोह रही है
भारतीय रेल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डाक टिकटों की प्रदर्शनी
50 वर्ष पूर्ण होने पर जारी डाक टिकट प्रमुख रूप से शामिल हैं।
“दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 09 जून रवाना होगी
भोपाल मंडल के रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा
भोपाल मंडल में यूटीएस ऐप से–लाखों यात्रियों ने आसान सफर के साथ डिजिटल सुविधा का लाभ लिया
ऐप के माध्यम से कुल 40,033 टिकटों की बुकिंग की गई, जिनके जरिए 2 लाख 6 हजार 607 यात्रियों ने यात्रा की।