Hindi News Portal
भोपाल

वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन में 15 वर्षों से कार्यरत श्रमिकों की सेवा समाप्त करने का कड़ा विरोध

भोपाल ; सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने एम पी वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन में 15 वर्ष से कार्यरत श्रमिकों की सेवा समाप्त करने का कड़ा विरोध किया है वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने बताया की वेयार हाऊसिंग कारपोरेशन मे तानाशाह प्रबन्ध द्वारा भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी के लिए वर्षों से कार्यरत श्रमिकों की सेवा समाप्त कर आर बी एसोसिएट के माध्यम से 3662 श्रमिकों की भर्ती का आदेश निकाला गया है जो की प्रबन्ध की तानाशाही का जीता जागता प्रमाण है इसके पूर्व मे भी रेल्वे से 40 रैक खरीदने और स्वयं के खर्चे से रेल्वे प्लेटफार्म बनाने सम्बन्धी आदेश जारी कर वेयार हाऊसिंग कारपोरेशन को आर्थिक हानि पहुचाने का प्रयास किया जा चुका है जो की किसी भी दृष्टि से सही नही है बाजपेई ने कहा की वर्षो से कार्यरत श्रमिकों की सेवा समाप्त करना श्रमिकों के परिवार के साथ कुठाराघात है इस आदेश को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए ।
अतः निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने मान्यनीय मुख्य मन्त्री महोदय एवं प्रमुख सचिव खाद्द से अनुरोध किया है की श्रमिकों के हितों का ध्यान मे रखते हुए वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन के प्रबन्ध संचालक महोदय को निर्देशित करें की श्रमिक विरोधी आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए अन्यथा समस्त श्रमिक मुख्यालय के सामने धरना देकर क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी प्रबन्धन की होगी ।

19 September, 2022

पुलिस "होली मिलन समारोह" मै आयुक्त अधिकारियों सहित् कर्मचारी भी शामिल हुए सभी डीजे पर थिरके
मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया,
म.प्र. की मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लिया : 27 मार्च को खाते में रकम आएगी
सरकार ने 3 महीने में पांचवीं बार ऋण लिया ।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर निर्वाचन आयोग को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने धन्यवाद दिया ।
4 जून को 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार को करेंगे चरितार्थ
7 मई को भोपाल सहित तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा,एवं राजगढ़ में मतदान होगा।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में होंगे, प्रदेश में आदर्श आचरण आचार संहिता लागू ।
पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ