Hindi News Portal
09 May, 2025
भोपाल

मुख्यमंत्री 30 सितम्बर को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम मै विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन देंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 सितंबर को भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 वीं की परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रूपए की राशि प्रति विद्यार्थी के मान से उनके खाते में अंतरित की जाएगी। प्रदेश में लगभग 95 हजार विद्यार्थी इस योजना से लाभान्वित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने आज शाम निवास पर बैठक में इस कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान सिंगल क्लिक से विद्यार्थियों के खाते में राशि अंतरित करेंगे। स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के इस कार्यक्रम का उद्देश्य 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही अन्य सभी विद्यार्थियों को भी प्रेरित और प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में भोपाल जिले के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों से भी विद्यार्थियों के समूह भागीदारी के लिए आएंगे। पूरे प्रदेश में विद्यार्थी अपने विद्यालयों और अन्य स्थानों पर वेबकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हुए विद्यालय से महाविद्यालय, विश्वविद्यालय या अन्य संस्थानों में प्रवेश के साथ ही बेहतर भविष्य के लिए चिंतित होते हैं। विद्यार्थियों को ऐसे समय मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और कैरियर के प्रति गंभीर एवं उत्साहित बनाए रखने के लिए उनसे संवाद भी जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने लाल परेड ग्राउण्ड में होने वाले कार्यक्रम में आ रहे प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल और अन्य प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर भोपाल को दिए।
मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही उन्हें संबोधित करेंगे। प्रदेश भर में उनके संबोधन को विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावक भी सुनेंगे।

26 September, 2022

वेदवती की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा गौर से मुलाकात की
कॉलोनी की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया
अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए
हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल पूरे 500 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बेटियाँ बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रि-परिषद मै नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी के लिए विशेष सहयोगी दस्ते के 850 पद स्वीकृत
पैरा-ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दिये जाने का अनुमोदन
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का लाभ संपूर्ण प्रदेश को समान रूप से मिले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से अनुबंध के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा