Hindi News Portal
व्यापार

जियो का ट्रू 5जी बेंगलुरू और हैदराबाद में पहुंचा

नयी दिल्ली ,13 नवंबर। अरबपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा में जियो ट्रू5जी सेवाओं के सफल बीटा-लॉन्च के बाद जियो ने बेंगलुरु और हैदराबाद में भी ट्रू 5जी लॉन्च कर दिया है।
यह दोनों ही शहर भारत के साइबर और डिजिटल हब माने जाते हैं। ट्रू5जी की असली परीक्षा इन्हीं शहरों में होगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि जियो ट्रू5जी पहले से ही छह शहरों में लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है और इसकी प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक है। ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर जियो लगातार अपने नेटवर्क को और मजबूत बना रहा है। जियो अपनी ट्रू5जी सेवाओं को चरण-वार तरीके से शुरू कर रहा है, ताकि ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव दिया जा सके।
जियो का कहना है कि ग्राहकों को अपने स्मार्टफ़ोन पर 500 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस के बीच स्पीड मिल रही हैं। ग्राहक डेटा का भी काफी अधिक मात्रा मं उपयोग कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह भारत का एकमात्र ट्रू5जी नेटवर्क है और उसने अपने ट्रू 5जी नेटवर्क की कई खूबियां गिनाई हैं।
10 नवंबर से बेंगलुरू और हैदराबाद के जियो यूजरों को जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाना शुरू हो गया है। इस ऑफर में ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1 जीबीपीएस के साथ स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा।
00

13 November, 2022

एप्पल कंपनी के नाम पर नकली सामान, बेच रहे व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली बिजली तार खपा रहे
फिल्म स्टार गोविन्दा एक हजार करोड़ के क्रिप्टो-पोंजी घोटाले में फंसे ,ईओडब्ल्यू जल्द पूछताछ कर सकती है
हम अभिनेता की जांच करेंगे, जिन्होंने जुलाई में गोवा मै मेगा कार्यक्रम में भाग लिया था।
फ्लाइट में यात्री ने एयर होस्टेस को जबरन गले लगाया और किस करने की कोशिश की
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा
ऑनलाइन ग्राहकों को धोखाधडी से बचाने के लिये सरकार ने कानून बनाया
टास्क फोर्स के सदस्यों की 5 बैठकें हुईं,
भोपाल से मुंबई जाने वाले विमान में खराबी, फ्लाइट निरस्त, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण पहले उड़ान को होल्ड किया