Hindi News Portal
व्यापार

व्यापारी 80 टन गेहूं ने स्कूटर से ने ढोया

गोरखपुर ; स्कूटर से यूपी के व्यापारी 80 टन यानी 80 हजार कुंतल गेहूं भी स्कूटर से ढोने की महारत रखते हैं। टैक्स चोरी के संदेह पर वाणिज्यकर विभाग ने एक व्यापारी के फर्म पर छापेमारी की तो कुल 421 करोड़ का घपला पकड़ में आया। व्यापारी ने जिस ट्रक से माल ढुलाई का दावा किया जांच में वह स्कूटर का नंबर निकला।
वाणिज्यकर विभाग की टीम ने गोरखपुर में कौड़ीराम और खलीलाबाद में गोयल एडविल प्राइवेट लिमिटेड फ्लोर मिल पर बीते 27 अगस्त को छापेमारी की। इस फ्लोर मिल में आटा, मैदा और सूजी का निर्माण होता है। प्रथम दृष्टया विभागीय टीम को संदेह हुआ कि यहां पर जितने माल की खरीद-फरोख्त होती है, उससे काफी कम रिकॉर्ड दर्शाया जाता है। ताकि टैक्स कम देना पड़े। जांच के लिए विभाग ने नौ अफसरों की टीम गठित कर फ्लोर मिल की निगरानी का हु्क्म दिया। तीन-तीन अफसरों की टीम 12-12 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी कर फ्लोर मिल आने-जाने वाले माल लदे वाहनों की जांच करती रही।
27 अगस्त से लगातार आठ दिन तक अधिकारी तीन शिफ्ट में फ्लोर मिल पर नजर गड़ाए रहे। अफसरों ने हर दिन फ्लोर मिल पर गेहूं बिक्री के बिल बाउचर अपने कब्जे में लिए। एडिश्नल कमिश्नर कुरील के मुताबिक जांच से पता चला कि फ्लोर मिल हर रोज 182.58 लाख रुपये की गेहूं खरीद कर रही है, जबकि पिछले साल फ्लोर मिल की ओर से टैक्स चोरी के लिए महज 41.98 लाख रुपये प्रतिदिन की खरीद दिखाई गई थी। इस प्रकार में प्रति दिन फ्लोर मिल ने 140.58 लाख रुपये गेहूं की खरीद को छुपा लिया। अगर तीन सौ दिनों का आंकड़ा देखें तो कुल 421.78 करोड़ रुपये की अवैध खरीब का मामला बनता है। इस प्रकार वाणिज्य कर विभाग को मोटी चपत फ्लोर मिल ने लगा दी।

08 September, 2016

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”