Hindi News Portal
23 March, 2025
खेल

फीफा वल्र्ड कप में करारी हार के बाद बेल्जियम में दंगे, वाहनों में आगजनी- कई लोग हिरासत में

दोहा ,29नवंबर। बीते 20 नवंबर से कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में बीते दिन मोरक्को और बेल्जियम के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया। इस मुकाबले के बाद से ही बेल्जियम और नीदरलैंड के कई शहरों में दंगे भड़क उठे। इस मुकाबले में बेल्जियम की करारी हार से फुटबॉल प्रशंसक भड़क उठे और उन्होंने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी और हिंसा को बढ़ता देख सुरक्षा बलों ने काफी मशक्कत के बाद मोर्चा संभालते हुए माहौल शांत कराया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिंसा में शामिल दर्जनों लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। दोबारा माहोल न बिगड़ जाए इसके लिए एतिहातन संबंधित क्षेत्रों में गश्त की जा रही है। पुलिस शरारती तत्वों में नजरें बनाए हुए है। कहा ये भी जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि ये पूरा बवाल एक दिन पहले यानी रविवार को हुए बेल्जियम और मोरक्को के मुकाबले के बाद शुरू हुआ। मोरक्को की जीत के बाद बेल्जियम के फैंस भड़क गए। इसके बाद बेल्जियम की राजधानी में कई जगहों पर हिंसक दंगे देखने को मिले। दंगा कर रहे फैंस के हाथों नें मोरक्को का झंडा भी देखने को मिला। लोग शांत हो सके इसके लिए पुलिस ने पानी की बौछारें कीं यहां तक की आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।

29 November, 2022

खेलों से युवाओं में नेतृत्व कौशल बढ़ता है और निखरती हैं प्रतिभाएं : डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया ।
हाईकोर्ट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, आपराधिक मुकदमा खत्‍म क‍िया
बृजभूषण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा हिमानी संग शादी के बंधन में बंधे,
सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य स्तरीय युवा उत्सव समापन समारोह में नयी योजना लाँच करी ।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री सारंग ने दी जानकारी*
मनु भाकर, गुकेश सहित 4 खिलाड़ियों को -1खेल रत्न-1, 32 खिलाड़ी बनेंगे अर्जुन
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की