Hindi News Portal
13 February, 2025
खेल

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त

रांची, 26 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली।जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने चौथे दिन के दूसरे सत्र में हासिल किया।भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाए।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जो रूट के शतक की मदद से 353 रन बनाए।जवाब में भारत ने ध्रुव जुरेल (90) और यशस्वी जायसवाल (73) की पारियों की बदौलत 307 रन बनाए।46 रन की बढ़त हासिल करने वाली इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन (5/51) और कुलदीप यादव (4/22) की घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 145 रन ही बना सकी।भारत ने छोटे से लक्ष्य को रोहित के अर्धशतक की बदौलत हासिल किया।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त हुई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर सिमट गई और भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं। स्पिनर्स को इस पिच से काफी मदद मिल रही है और ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

 

 

 

26 February, 2024

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा हिमानी संग शादी के बंधन में बंधे,
सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य स्तरीय युवा उत्सव समापन समारोह में नयी योजना लाँच करी ।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री सारंग ने दी जानकारी*
मनु भाकर, गुकेश सहित 4 खिलाड़ियों को -1खेल रत्न-1, 32 खिलाड़ी बनेंगे अर्जुन
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की
पीवी सिंधु ने उदयपुर में वेंकट दत्ता से शादी की नवविवाहित जोड़े की पहली तस्वीर सामने आई
सिंधु और वेंकट दत्ता साई ने अपने विशेष दिन की शुरुआत एक भव्य तेलुगु विवाह समारोह से की,
प्रधानमंत्री मोदी से सीखा जा सकता है कठिनाइयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
खेल प्रतिभाओं का सम्मान और प्रोत्साहन समारोह में खिलाड़ियों को 25.389 करोड़ रूपए की दी प्रोत्साहन राशि