Hindi News Portal
देश

PM मोदी ने अहमदाबाद में लाइन में लग कर वोट डाला गुजरात में 93 सीटों पर वोटिंग जारी

गांधीनगर 05 दिसंबर l गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सोमवार को प्रात: आठ बजे मतदान शुरू हो गया। सुचारु एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां कल ही पूरी कर ली गयीं थी। इस चुनाव में 27 साल से राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस बीच, पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की। वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थीं। मतदान केन्द्रों और कर्मचारियों की सभी जरूरी व्यवस्था और चुनाव में उपयोग में ली जानेवाली ईवीएम और वीवीपैट (37,432 बीयू, 36157 सीयू और 40,066 वीवीपीएटी) भी तैयार कर ली गयी थीं। दूसरे चरण में 18-पाटण सीट पर 16 उम्मीदवार होने से दो बैलेट यूनिट होंगी, जबकि अहमदाबाद के 47-नरोडा निर्वाचन क्षेत्र में 17, 49-बापुनगर में 29 और 50-अमराईवाडी में 17 उम्मीदवार होने से दो बैलेट यूनिट होंगी। दूसरे चरण के मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने के नियम के तहत शनिवार की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम गया था। इसके बाद कोई अनधिकृत बाहरी व्यक्ति चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं रहने दिया गया। मतदान सुबह आठ बजे से पांच बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 1,13,325 कर्मचारी/अधिकारी तैनात किये गये जिनमें 29,062 निर्वाचन अधिकारी और 84,263 चुनाव कर्मी शामिल हैं।
दूसरे चरण की 93 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 833 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं जिनमें 764 पुरुष और 69 महिलाएं हैं। इनमें 74 सामान्य, छह अनुसूचित जाति और 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें हैं। चुनाव में शामिल होने वाले दलों की कुल संख्या 61 है।
राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सभी 93 सीटों पर आठ महिला और 85 पुरुष, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आठ महिलाओं सहित कुल 90 सीटों पर, आम आदमी पार्टी (आप) ने एक महिला सहित सभी 93सीटों पर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चार महिलाओं सहित 44 सीटों पर, गरवी गुजरात पार्टी ने तीन महिलाएं और 22 पुरुष 25 सीटों पर, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 पुरुष और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने दो महिलाओं सहित सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 285 निर्दलीय प्रत्याशियों में 21 महिलाएं और 264 पुरुष शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अनुसार पहले चरण के लिए पोस्टल बैलेट वोटिंग की गणना और संकलन का काम जारी है। शुरुआती औसत अनुमानित मतदाता टर्नआउट रुझान 60.23 प्रतिशत से अधिक था जो 63.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है, इसमें पोस्टल बैलेट वोटिंग (डाक मतपत्र से मतदान) के आंकड़े शामिल नहीं हैं। सबसे अधिक नर्मदा जिले में 78.42 प्रतिशत, तापी जिले में 77.04 प्रतिशत, डांग में 67.33, गिर सोमनाथ में 65.94 प्रतिशत, अमरेली में 57.60, कच्छ 59.85, जामनगर 60.01, जूनागढ़ 59.54, देवभूमि द्वारका 61.71, नवसारी 71.06,पोरबंदर 59.50, भरूच 67.19, भावनगर में 60.83, मोरबी 69.95, राजकोट 60.63, वलसाड़ 69.40, सूरत 62.23, सुरेन्द्रनगर 62.84 और सबसे कम बोटाद 57.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। पोस्टल बैलेट वोटिंग (डाक मतपत्र से मतदान) के आंकड़े शामिल नहीं हैं। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली थी। पिछले चुनाव में वर्ष 2017 में इन्ही क्षेत्रों में 89 सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान में 66.79 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार पिछली बार से करीब तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ है। राज्य के 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिये दो चरणों में मतदान होना है। राज्य के 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को 63.31 प्रतिशत हो गया और शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 70 महिलाओं सहित 788 और दूसरे चरण के लिए 69 महिलाओं 833 सहित कुल 1621 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। दोनों चरणों के मतदान की गणना एक साथ आठ दिसंबर को और मतदान की प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी कर ली जाएगी। हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना भी आठ दिसंबर को ही होनी है।

05 December, 2022

लोकसभा चुनाव 2024 - पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 19 अप्रैल को होगा मतदान
96.8 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे
PM मोदी की रामभक्ति प्लेन में जूता उतारा, टैबलेट में रामलला का सूर्य तिलक देख, सीने पर हाथ रखा नमन किया
पीएम ने अपने X हैंडल पर इसकी एक तस्वीनर साझा की है
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी |
प्रभु श्रीराम ने निस्वापर्थता, मित्रता और वचनबद्धता के मानक स्थापित किये हैं।
21 पूर्व न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी ,
न्यायपालिका पर दबाव बनाने और कमजोर करने की कोशिश हो रही
सुप्रीम कोर्ट से श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद पर हिंदू पक्ष को राहत,
शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर फिलहाल रोक जारी रहेगी।