Hindi News Portal
अपराध

किताब में रखे पत्र से पता चला की पत्नी के बॉस से थे सम्बन्ध थे

इंदौर: कम्प्यूटर इंजीनियर की संदिग्ध मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इंजीनियर की भोपाली पत्नी के उसके बॉस से पर्सनल रिलेशन थे। पति को यह बात चलने पर उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। यह खुलासा मौत के 12 वें दिन बाद में मिले पत्र से हुआ है। पत्र में पत्नी ने बॉस से अपने संबंधों का जिक्र करते हुए पति से मांफी मांगी है। परिजनों ने यह पत्र पुलिस को सौंप दिया है। यह पत्र परिजनों को उस समय मिला, जब पिता अपने बेटे का सामान प्रवाह करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लिंबौदी निवासी गंगन पिता शिवप्रसाद (32) कम्पयूटर इंजीनियर था। 28 अगस्त को तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इंजीनियर की मौत के 12 वें दिन पिता को एक पत्र मिला था। यह पत्र मृतक की पत्नी ने लिखा था। पत्र में लिखा था कि शादी से पहले जिस कंपनी में वह काम करती थी। उस कंपनी के बॉस से उसके रिलेशनश्पि थे। शादी के बाद भी वह अपने बॉस के संपर्क में थीं। इसका पता चलने पर गगन ने उसे मायके भेज दिया था। साथ ही मायके में माता-पिता को भी यह बात बता दी थी। इसके बाद पत्नी ने मांफी मांगते हुए लिखा कि वह बॉस से अब किसी प्रकार के संबंध नहीं रखेगी, इसलिए वह उसे माफ कर दे।
पत्र मिलने के बाद परिजनों को बेटे की हत्या की आशंका है। पिता शिवप्रसाद का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस सही ढंग से जांच करेगी तो पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। टीआई राजेश डाबर ने बताया कि परिजनों ने पत्र दिया है, जिसकी जांच की जा रही है। अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है, जिससे उसकी मौत सामने नहीं आई है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

12 September, 2016

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है