Hindi News Portal
देश

प्रवासी भारतीय विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसेडर है, वे विश्व की भारत के प्रति बढ़ती जिज्ञासा को शांत करें : प्रधानमंत्री मोदी

इन्दौर ; प्रधानमंत्री नरेन्द्र् मोदी ने आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेीलन का औपचारिक उद्घाटन किया। आठ से दस जनवरी के बीच आयोजित इस सम्मेिलन में दुनियाभर के करीब 70 देशों के प्रवासी भारतीय भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भारत की अनूठी विश्व् दृष्टि और वैश्विक व्यतवस्था में उसकी महत्वूपूर्ण भूमिका को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्हों ने प्रवासी भारतीयों को मेक इन इंडिया, योग और आयुर्वेद, गृह उद्योग, हस्तरशिल्प और मोटे अनाज जैसे विषयों पर भारत का दूत बताया। उन्होंउने कहा कि आज दुनिया आशा और विश्वा स के साथ भारत की ओर देख रही है इसलिए भारतवंशी हमारे देश के ब्रांड एम्बेासडर के रूप में महत्वभपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विभिन्ने क्षेत्रों में भाारत की वृद्धि का उल्ले‍ख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया में कौशल और ज्ञान का केंद्र बनने की क्षमता रखता है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत विश्वा की शीर्ष अर्थव्यतवस्थाशओं में है और देश में स्टाशर्टअप के अनुकूल सबसे बडा तंत्र मौजूद है। उन्होंयने कहा‍ कि भारत तेजस और अरिहंत जैसी अत्याअधुनिक प्रौद्योगिकी का जनक है और इसलिए दुनिया हमारी गति तथा कौशल और हमारे भविष्यय को जानने के लिए उत्सुनक है।
प्रधानमंत्री ने भारतवंशियों से आह्वान किया कि भारत की प्रगति के साथ-साथ देश की सांस्कृेतिक और आध्यावत्मिभक जानकारी रखें और इसे दुनिया को बताएं।
मोदी ने विभिन्न देशों में भारतवंशियों के संघर्ष और उपलब्धियों की गाथा संरक्षित रखने की अपील की।
इस अवसर पर सूरीनाम के राष्ट्र।पति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को अमृतकाल में भारत के 25 वर्षों के विकास की रूपरेखा में शामिल किया जाना चाहिए। उन्हों ने भारतवंशियों के लिए भाषा, फिल्मा, सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्नो विषयों पर केंद्रित संस्था न स्था‍पित करने का भी प्रस्ताोव किया।
दूसरी ओर गुयाना के राष्ट्रनपति मोहम्मपद इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वाेस की नीति की सराहना की और कहा‍ कि उनका देश मानव संसाधन प्रबंधन के लिए भारत की मानवतावादी पहल से बहुत कुछ सीख रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय मूल के जो व्यक्ति विदेश में जन्में हैं, उन्हें भी उनके माता-पिता के देश के बारे में जानने की उत्सुकता है। उन्हें भारत दिखाएँ, भारत की परंपराओं से परिचित कराएँ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन पर मध्यप्रदेश में हर्ष का वातावरण है। आजादी के अमृत काल में इंदौर में तो अमृत वर्षा हो रही है। इंदौरवासियों ने दिल के और घरों के द्वार प्रवासी भारतीयों के स्वागत में खोल दिए हैं। अनेक नागरिक अपने घरों में अतिथियों को ठहराने के लिए खुले दिल से आगे आएँ। मेहमानों का यादगार सत्कार किया गया है। प्रवासी भारतीय दिवस को यादगार बनाने इंदौर के नमो ग्लोबल उद्यान में 66 राष्ट्र के लोग पौधे लगाने आए। यह सराहनीय कार्य हुआ है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सशक्त और संपन्न भारत के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आत्म-निर्भरता, स्वच्छता और मजबूत अर्थ-व्यवस्था के मंत्र दिए हैं। मध्यप्रदेश में उनके मंत्र को जमीन पर उतारा जा रहा है। उनके स्वच्छता के आह्वान को तो इंदौर ने ऐसा स्वीकारा है कि स्वच्छता के लिए एक-एक नागरिक ने झाड़ू उठा ली। इंदौर एक-दो बार नहीं, पूरे छह बार देश का सबसे साफ-सुथरा शहर बना है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ज्ञान, आत्म-निर्भरता को समझा और लागू किया है। नागरिक होने के नाते इसमें सभी सहयोगी बनें।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद के शब्द याद आते हैं, जब उन्होंने सौ साल पहले कहा था कि महानिशा का अंत निकट है। अब भारत माता अंगड़ाई लेकर विश्व को नेतृत्व देने आगे बढ़ रही है। एक नरेंद्र जी (स्वामी विवेकानंद) के शब्दों को दूसरे नरेंद्र (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी) चरितार्थ कर रहे है। वे दुनिया को प्रेम और शांति का संदेश देने की बात करते हैं। ऐसा कार्य मोदी जी ही कर सकते हैं। भारत विश्व में नेतृत्वकारी भूमिका में आगे आया है। वे दिलों पर राज करते हैं।
इस अवसर पर सूरीनाम के राष्ट्रापति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को अमृतकाल में भारत के 25 वर्षों के विकास की रूपरेखा में शामिल किया जाना चाहिए। उन्हों ने भारतवंशियों के लिए भाषा, फिल्मा, सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्ना विषयों पर केंद्रित संस्थासन स्था‍पित करने का भी प्रस्ताोव किया।
दूसरी ओर गुयाना के राष्ट्ररपति मोहम्मरद इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वांस की नीति की सराहना की और कहा‍ कि उनका देश मानव संसाधन प्रबंधन के लिए भारत की मानवतावादी पहल से बहुत कुछ सीख रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों के जीवन, संघर्ष और उपलब्धियों के संकलन की अपील की
कार्यक्रम को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी संबोधित किया। चौहान ने कहा‍ कि प्रधानमंत्री वसुधैव कटुम्बीकम के मंत्र से विश्व को एकसूत्र में बांधने का प्रयास कर रहे हैं और उनके व्य‍क्तित्व में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है।

09 January, 2023

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा