Hindi News Portal
खेल

लक्ष्मीपति बालाजी ने क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली: साल 2004 में टीम इंडिया के पाकिस्तान टूर के वक्त वे शानदार परफॉर्मेंस कर रातोंरात स्टार बनने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बालाजी ने रिटायरमेंट तो ले लिया है लेकिन वे इंडियन प्रीमियर लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट में खेलना जारी रखेंगे। इसके साथ ही वे तमिलनाडु टीम के बॉलिंग कोच भी बने रहेंगे।
2004 में पाकिस्तान दौरे पर सुर्खियां बटोरने वाले बालाजी अपने करियर में चोटों से परेशान रहे और राष्ट्रीय टीम में अंदर बाहर होते रहे जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका करियर काफी छोटा रहा। वह टीम इंडिया के लिए सिर्फ 8 टेस्ट मैच ही खेल सके। इसके अलावा उन्होंने 30 वनडे और 5 टी-20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने करियर में 106 फस्र्ट क्लास मैचों में 12.14 के औसत से 1202 रन बनाए और 26.10 के औसत से 330 विकेट झटके हैं।
बालाजी के छोटे से करियर में 2004 का पाकिस्तानी दौरा यादगार रहा। बालाजी ने इस दौरे पर पाकिस्तानी बल्लबाजों को खूब परेशान किया था। हालांकि इसके अगले साल 2005 में पाकिस्तान के ही खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच उनके करियर का अंतिम टेस्ट मैच रहा।
उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'मुझे आगे बढऩा है, मेरा परिवार है और मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। मैंने फस्र्ट क्लास क्रिकेट को 16 साल दिए हैं, लेकिन मैं आईपीएल और टीएनपीएल में खेलना जारी रखूंगा। उन्होंने पूर्व क्रिकेटरों को याद करते हुए कहा कि अनिल कुंबले और जहीर बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया।

17 September, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल