Hindi News Portal
09 May, 2025
देश

प्रधानमंत्री ने 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल किया लॉन्च

बेंगलुरू 06 फरवरी,; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ाने के कार्यक्रम के तहत 20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल की शुरूआत की। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्सर्जन और विदेशों पर निर्भरता को कम करना है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल मिलाया जाता है और 2025 तक एथेनॉल की मात्रा को दोगुना करने का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल लॉन्च करने के बाद कहा कि 2014 में पेट्रोल में इथेनॉल का इस्तेमाल 1.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है और अब यह बढ़कर 20 फीसदी हो गया है।
सबसे पहले देश के 15 शहरों को कवर किया जाएगा और आने वाले दो वर्षों में पूरे देश में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पंपों का विस्तार किया जाएगा। ईंधन आयात में 10 फीसदी की कमी कर देश ने 54,894 करोड़ रुपए की बचत की।
इथेनॉल-20 (20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ पेट्रोल) 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 84 पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध होगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत ने जून 2022 के दौरान पांच महीने पहले पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथेनॉल का सम्मिश्रण हासिल किया था और अब 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल निर्धारित समय से पहले पायलट आधार पर वितरित किया जाता है।

07 February, 2023

ऐसी जिम्मेदाराना कार्रवाई के लिए हम आगे भी पूरी तरह तैयार हैं।": राजनाथ
देश की संप्रभुता की रक्षा में किसी भी हद तक जा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा टला, 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
बैठक की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का बचाव किया।
ऑपरेशन सिंदूर : कसाब और हेडली की ट्रेनिंग सेंट्रर , भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई
ऑपरेशन सिंदूर : भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहमा , आसमान में भी सन्नाटा
पाकिस्तान ने कमोबेश सभी उड़ानें रद्द कर दीं।