Hindi News Portal
अपराध

फेसबुक पर हुआ इश्क, शादी से इनकार किया तो बालकनी से फेंका

 दिल्ली में एक सिरफिरे आशिक ने शादी करने से मना करने पर लड़की को उसी के घर की बालकनी से नीचे फेंक दिया। दोनों की जान पहचान सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से हुई थी।  पुलिस के मुताबिक, घटना मंगोलपुरी इलाके में सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। आरोपी का नाम अमित बताया जा रहा है। पीड़ित लड़की के परिजनों ने बताया कि आरोपी अपनी बहन के साथ जबरन उनके घर में घुस आया और जब लड़की ने शादी से मना किया तो आरोपी ने अवंतिका एनक्लेव स्थित उनके आवास की बालकनी से लड़की को नीचे फेंक दिया। घरवालों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आस पास के लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस का कहना है कि 28 वर्षीय आरोपी ने लड़की पर एक लाख रुपये उधार लेने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह अब पैसे वापस नहीं करना चाहती।
अमित ने बताया कि लड़की से उसकी दोस्ती करीब दो साल पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हुई थी। कुछ दिनों की बातचीत के बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। दोनों शादी के लिए राजी हो गए थे लेकिन लड़की के घरवालों को जब पता चला कि वह बेरोजगार है तो शादी से इनकार कर दिया। हालांकि अमित लगातार लड़की और उसके परिवारवालों पर शादी का दबाव बना रहा था।
मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया, 'अमित का कहना है कि वह अपने पैसे मांगने लड़की के घर गया था। आरोपी का कहना है कि लड़की उसे फंसाने के लिए जानबूझ कर बालकनी से कूद गई।' लड़की के घरवालों की शिकायत के आधार पर अमित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Source: hindi.oneindia.com

21 September, 2016

बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए
सचिन भी डीपफेक का शिकार हुए , फेक वीडियो वायरल पर लोगों को किया सतर्क
सभी से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में ऐसे वीडियो, विज्ञापनों और ऐप्स की शिकायत करें