Hindi News Portal
09 May, 2025
पाठक की कलम

20 मई को कोरी/ कोली समाज समन्वय प्रकोष्ठ का प्रांतीय सम्मेलन |

भोपाल, 15 मई ;मध्य प्रदेश कांग्रेस कोरी/ कोली समाज समन्वय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रघुवीर गोली और संयोजक पूनम वर्मा की उपस्थिति में रविवार को समाज के गणमान्य नागरिकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई।
कोरी समाज के मीडिय प्रभारी विपिन कोरी ने बताया कि आगामी 20 मई 2023 को राजधानी के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कोरी/ कोली समाज समन्वय प्रकोष्ठ का एक प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मुख्य अतिथि होगे । बैठक में उक्त सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ साथ समाज को कांग्रेस संगठन में प्रतिनिधित्व दिए जाने एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कोरी /कोली समाज के समन्वय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रघुवीर कोली और संयोजक पूनम वर्मा भी उपस्थित मै सम्मेलन को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि उक्त सम्मेलन वृहद स्तर पर किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। सभी को मिलकर समाज में एकता का संदेश देने का आग्रह किया गया।
कोरी ने बताया कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, जिसमे कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के समक्ष हम अपनी बात रखेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अमरदीप कंसोरिया, नवल-किशोर कबीरपंथी, सुरेश पंथी, विपिन कोरी, राधेश्याम चंदौरिया, राजेन्द्र नाहटा, प्रकाश महावर कोली, योगेश वर्मा, मोहिनी शाक्य, सारिका पंथी, बी डी पारखी, देवेन्द्र शाक्य,भोपाल जिलाअध्यक्ष दर्शन सिंह शाक्य, अमृतलाल कबीरिया, सोमदत्त कोली, योगेन्द्र कैलासिया, विजय शाक्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य समाजबंधु मौजूद थे।

15 May, 2023

एकता की शक्ति ही भारतीय गौरव का प्रमुख आधार : राजा पाठक
आजादी के अमृतकाल में रानी दुर्गावती के विचारों की प्रासंगिकता
(वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती पाँच अक्टूबर पर विशेष) - हितानंद शर्मा
श्रमिक हितैषी स्वतंत्रता सेनानी एवं कामरेड वयोवृद्ध नेता कृष्णा मोदी का सम्मान किया
उनके संघर्ष की कहानी की पुस्तक का विमोचन कराया जायेगा
सिखों ने देश और धर्म की रक्षा के लिए दी है हर मोर्चे पर कुर्बानी
देश की आजादी के इस 77 वें पर्व पर पुण्य आत्माओं के बलिदान को सादर नमन |
हरदा के सावलखेड़ा में बडा हादसा, ट्राली पलटने से तीन ग्रामीणों की मौत
गंभीर घायलों को खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया।