नई दिल्ली 03 जून : ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर भुवनेश्वर व ओडिशा के अन्य हवाई अड्डों को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। ये एडवाइजरी किराए को लेकर जारी की गई है। उसने हवाई किराए में किसी भी बेवजह बढ़ोतरी की निगरानी करने के लिए कहा है। दरअसल, ट्रेन हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई है और 900 से अधिक घायल है, जिनका जिले के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है और ट्रैक को क्लियर करने के लिए काम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भुवनेश्वर से आने-जाने के हवाई किराए में किसी भी असामान्य बढ़ोतरी की निगरानी के लिए एयरलाइंस को एक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही मंत्रालय ने चेतावनी भी दी है कि अगर इस तरह की कार्रवाई पाई जाती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं हादसे के कारण फ्लाइट को रद्द करने और रिशेड्यूल करने पर बिना किसी पैनल चार्जेज के एक्शन लिया जा सकता है।
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हादसे वाली जगह पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे। इससे पहले दिन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों से बात की। पीएम मोदी ने दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया। पीएम ने अस्पताल में जाकर घायलों से भी मुलाकात की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि ट्रेन हादसे में दो ट्रेनों के इंजन ड्राइवर और गार्ड घायल हो गए और उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। मालगाड़ी का इंजन ड्राइवर व गार्ड बाल-बाल बच गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट और उनके सहायक के साथ-साथ गार्ड और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के गार्ड घायल सूची में हैं।