Hindi News Portal
देश

दिव्यांग बच्चों ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर, 1.25 किमी का संदेश लिखकर अनोखी बधाई दी ।

लखनऊ ,16 सितंबर ; देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नेत्रहीन बच्चों ने उन्हें खास बधाई दी है। जन्मदिन से एक दिन पहले बच्चों ने 1.25 किमी लंबा विशालतम बधाई पत्र तैयार किया। इसे नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड संस्था के 400 नेत्रहीन बच्चों ने दो माह की कठिन परिश्रम से तैयार किया है।
इस पर बच्चों ने प्रधानमंत्री द्वारा किये गए 9 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाया है। इस दौरान सभी बच्चों ने एक स्वर में उनकी तारीफ करते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। उन्हें देश का सबसे शक्तिशाली नेता बताया है।
नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के अध्यक्ष राजेश सिंह दयाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति बच्चों का प्रेम और स्नेह ही है, जो बच्चों ने उनके जन्मदिन के मंगल एवं शुभ दिन पर बधाई एवं शुभकामना स्वरुप 1.25 किमी विश्व का लंबा विशालतम बधाई संदेश पत्र समर्पित किया। उन्होंने कहा कि पीएम ने जनसेवा और राष्ट्रसेवा को सदैव ही सर्वोपरि रखा है। उनके नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान लगातार बढ़ता रहे।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री को समर्पित गीत की प्रस्तुति मनमोहक थी। बच्चों की प्रस्तुति ने सभी जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया। बदलते मौसम और बारिश भी दिव्यांग बच्चों के हौसलों को डिगा नहीं सका। यह श्रृंखला विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा।

16 September, 2023

इस्कॉन पर टिप्पणी करने पर बीजेपी सांसद को 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा ,
इस्कॉन देश में सबसे बड़ा धोखेबाज है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत ड्रोन शक्ति का उद्घाटन ने किया गया
पहला सी-295 परिवहन विमान औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्यारह राज्यों में नौ वंदे भारत रेलगाडियों को हरी झंडी दिखायेगे
देश के 11 राज्यों में सम्पनर्क सुविधा बढेगी ।
NIA का गुरपतवंत पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन, चंडीगढ़-अमृतसर में छापेमारी कर जब्त प्रॉपर्टी की
पन्नू की संपत्ति के बाहर आतंकवाद विरोधी जांच कार्रवाई के बारे में जानकारी देने वाला होर्डिंग भी लगाया
नारी अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, कुछ लोगों को वंदन शब्द से दिक्कत
सपने पूरे होंगे और उनका विकास तेज होगा।