Hindi News Portal
धर्म

««««« आज का पंचांग »»»»»

🚩 सुप्रभातम् 🚩
कलियुगाब्द......................5118
विक्रम संवत्....................2073
शक संवत्.......................1938
रवि..........................दक्षिणायन
मास.............................अश्विन
पक्ष ..............................शुक्ल
तिथी............................सप्तमी
रात्रि 09.24 पर्यंत पश्चात अष्टमी
तिथि स्वामी........................इंद्र
नित्यदेवी...................कुलसुन्दरी
सूर्योदय................06.21.07 पर
सूर्यास्त................06.07.45 पर
नक्षत्र................................मूल
दोप 04.46 पर्यंत पश्चात पूर्वाषाढ़ा
योग..............................शोभन
रात्रि 08.03 पर्यंत पश्चात अतिगंड
करण..............................गरज
प्रातः 08.37 पर्यंत पश्चात वणिज
ऋतु.................................वर्षा
दिन............................शनिवार
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
08 अक्तूबर सन 2016 ईस्वी ।
⚜ त्रिरात्रोत्सव आरंभ :-
सप्तम कालरात्रि - कालरात्रि माता : मां दुर्गा का सप्तम स्वरूप :-
माँ दुर्गा के सातवें रूप को "माँ कालरात्रि" के नाम से पूजा जाता है। माँ कालरात्रि का वर्ण रात्रि के समान काला है परन्तु वे अंधकार का नाश करने वाली हैं। दुष्टों व राक्षसों का अंत करने वाला माँ दुर्गा का यह रूप देखने में अत्यंत भयंकर लेकिन शुभ फल देता है इसलिए माँ "शुभंकरी" भी कहलाई जाती हैं। माँ कालरात्रि के ब्रह्माण्ड के समान गोल नेत्र हैं। अपनी हर श्वास के साथ माँ की नासिका से अग्नि की ज्वालाएं निकलती रहती हैं। अपने चार हाथों में खड्ग, लोहे का अस्त्र, अभयमुद्रा और वरमुद्रा किये हुए माँ अपने वाहन गर्दभ पर सवार हैं।
☸ शुभ अंक............8
🔯 शुभ रंग..........लाल
⚜ खरीददारी के लिए समय :-
दोपहर 01.41 से 03.08 तक ।
👁🗨 राहुकाल :-
प्रात: 09.18 से 10.45 तक ।
🚦 दिशाशूल :-
पूर्वदिशा- यदि आवश्यक हो तो उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
✡ चौघडिया :-
प्रात: 07.50 से 09.18 तक शुभ
दोप. 12.16 से 01.45 तक चंचल
दोप. 01.45 से 03.08 तक लाभ
दोप. 03.08 से 04.36 तक अमृत
सायं 06.04 से 07.36 तक लाभ
रात्रि 09.09 से 10.41 तक शुभ।
🎶 आज का मंत्र :-
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
🍃 आरोग्यं :-
सप्तम कालरात्रि (नागदौन) -
दुर्गा का सप्तम रूप कालरात्रि है जिसे महायोगिनी, महायोगीश्वरी कहा गया है। यह नागदौन औषधि के रूप में जानी जाती है। सभी प्रकार के रोगों की नाशक सर्वत्र विजय दिलाने वाली मन एवं मस्तिष्क के समस्त विकारों को दूर करने वाली औषधि है। इस पौधे को व्यक्ति अपने घर में लगा ले तो घर के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह सुख देने वाली एवं सभी विषों की नाशक औषधि है। इस कालरात्रि की आराधना प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को करना चाहिए।
⚜ आज का राशिफल :
🐑 राशि फलादेश मेष :-
व्यापार में नई योजनाओं का शुभारंभ होगा। स्थायी संपत्ति प्राप्ति के योग हैं। कार्य की व्यस्तता रहेगी। जनकल्याण की भावना के कारण प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
परिवार में सुख-शांति रहेगी। व्यापार-व्यवसाय पर ध्यान दें। खर्च अनावश्यक रूप से बढ़ेंगे। पराक्रम के प्रति निष्क्रियता के कारण मन अप्रसन्न रहेगा।

👫 राशि फलादेश मिथुन :-
व्यापार अच्छा चलेगा। मनोबल की अधिकता रहेगी। अजनबी व्यक्ति का विश्वास न करें। अर्थ की प्राप्ति होगी। बोलचाल में कटुता न आने दें।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
कार्यक्षेत्र में वृद्धि के योग होने के कारण संबंध व परिचय क्षेत्र बढ़ेगा। परिवार से सहयोग मिलेगा। अपनी जिम्मेदारी की ओर विशेष ध्यान दें।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
व्यापार अच्छा चलेगा। व्यापार में वृद्धि होने के कारण काम आपकी योजनाओं के अनुसार होंगे। पूँजी निवेश लाभदायी रहेगा।
👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
नवीन अनुबंध व समझौतों के कारण आपके लाभ में आशातीत वृद्धि होगी। परिवार की समस्या रहेगी। रचनात्मक काम होंगे।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
सामाजिक कार्यों से सुयश एवं प्रभाव में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्यों में सम्मान प्राप्त होगा। स्थायी संपत्ति क्रय करने में जल्दी न करें।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
वाद-विवाद से मानसिक कष्ट बढ़ेगा। मानसिक द्वंद्व के कारण आपकी निर्णय क्षमता प्रभावित होगी। किसी भी कार्य में प्रमाद हानिकारक होगा।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
निर्णय लेने में दुविधा होगी, जिससे कार्य की गति प्रभावित हो सकती है। पारिवारिक चिंता एवं प्रतिस्पर्धा से उत्तेजना बढ़ेगी। आर्थिक तंगी रहेगी।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा। रुके कार्य में सफलता मिलेगी। पूंजी निवेश में लाभ होगा। अपनी कार्ययोजना पर अमल करना जरूरी है।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
विशेष लाभ व उन्नतिकारक योगों के कारण मन में प्रसन्नता रहेगी। अनुकूल परिणाम के लिए सक्रियता आवश्यक है। ऋण लेना पड़ सकता है।
🐟 राशि फलादेश मीन :-
व्यापार-व्यवसाय में ठीक-ठीक अवसर प्राप्त हो सकेंगे। लाभ होने की संभावना बनती है। आने वाले धन में विलंब होगा।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |
।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

08 October, 2016

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी से पौने दो करोड़ निकले विदेशी करेंसी, सोने-चांदी के जेवरात भी मिले, सिक्कों की गिनती जारी…
भगवान को लिखी जाने वाली चिट्ठियां भी बड़ी मात्रा में प्राप्त हुई है
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और शनिवार का दिन 14-03-24 तारीख है।
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन 13-03-24 तारीख है।
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और शनिवार का दिन 24-02-24 तारीख है।
विकसित भारत की दिशा में निर्विघ्न बढ़ने में अश्वमेध महायज्ञ एक प्रमुख कारक बनेगा : नड्डा
पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और भगवती देवी ने लाखों परिवारों को गायत्री परिवार से जोड़ा।