Hindi News Portal
खेल

टीम इंडिया ने किया न्यूजीलैंड से 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती

इंदौर । भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 321 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। 475 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 44.5 ओवरों में 153 रनों पर सिमटी। दूसरी पारी में 7 और मैच में 13 विकेट लेने वाले अश्विन को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। अश्विन ने सीरीज में 27 विकेट लिए।
475 रनों के हिमालयी स्कोर को पाना न्यूजीलैंड के लिए असंभव ही था, लेकिन बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि मैच चौथे दिन ही खत्म हो जाएगा। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने 32 और मार्टिन गप्टिल ने 29 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज अश्विन की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया।
अश्विन के ताज में एक और नगीना, यह करिश्मा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज
अश्विन ने 59 रनों पर 7 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 81 रनों पर 6 विकेट झटके थे। इस तरह अश्विन ने सीरीज में दूसरी बार मैच में 10 या ज्यादा विकेट लिए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने।
विराट ने पटौदी व गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा
इससे पहले भारत ने दूसरी पारी चेतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक (101) की मदद से 3 विकेट पर 216 रन बनाकर घोषित की। भारत ने चौथे दिन सुबह 18/0 से आगे खेलना शुरू किया था। मुरली विजय 19 रन बनाकर रन आउट हुए। गौतम गंभीर अर्द्धशतक पूरा करने के बाद पैवेलियन लौटे। विराट कोहली दूसरी पारी में सफल नहीं रहे और 17 रन बनाकर जीतन पटेल के शिकार बने। इसके बाद पुजारा ने 9 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। यह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा तथा करियर का आठवां शतक है। पारी घोषित किए जाने के वक्त पुजारा का अजिंक्य रहाणे (23 रन) ने बखूबी दिया। भारत की न्यूजीलैंड पर टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ी जीत

11 October, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल