Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

🌞 सुप्रभातम् 🌞
कलियुगाब्द.................5118
विक्रम संवत्...............2073
शक संवत्..................1938
मास.......................आश्विन
पक्ष...........................शुक्ल
तिथी.......................द्वादशी
संध्या 07.15 पर्यंत पश्चात त्रयोदशी
रवि.....................दक्षिणायन
सूर्योदय...........06.22.24 पर
सूर्यास्त...........06.03.36 पर
तिथि स्वामी..................सूर्य
नित्यदेवी....................भेरुंडा
नक्षत्र.....................शतभिषा
संध्या 06.18 पर्यंत पश्चात पूर्वाभाद्रपद
योग.............................गंड
दोप 01.16 पर्यंत पश्चात वृद्धि
करण...........................बव
प्रातः 08.20 पर्यंत पश्चात बालव
ऋतु...........................शरद
दिन.........................गुरुवार
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
13 अक्तूबर सन 2016 ईस्वी ।
👁🗨 राहुकाल :-
दोपहर 01.39 से 03.06 तक ।

🚦 दिशाशूल :-
दक्षिणदिशा -
यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
☸ शुभ अंक..................4
🔯 शुभ रंग............केसरिया
✡ चौघडिया :-
प्रात: 06.25 से 07.51 तक शुभ
प्रात: 10.45 से 12.12 तक चंचल
दोप. 12.12 से 01.39 तक लाभ
दोप. 01.39 से 03.06 तक अमृत
सायं 04.33 से 06.00 तक शुभ
सायं 06.00 से 07.33 तक अमृत
रात्रि 07.33 से 09.06 तक चंचल |
🎶 आज का मंत्र :-
।।ॐ शिवाप्रियाय नम: ।।

🍃 आरोग्यं :-
उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) :
आंवले का मुरब्बा खाने से उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) में लाभ होता है। एक-एक आंवला सुबह और शाम खाएं।
आंवले का चूर्ण एक चम्मच, गिलोय का चूर्ण आधा चम्मच तथा दो चुटकी सोंठ। तीनों को मिलाकर गर्म पानी से सेवन करें।
आंवले का चूर्ण एक चम्मच, सर्पगंधा तीन ग्राम, गिलोय का चूर्ण एक चम्मच। तीनों को मिलाकर दो खुराक करें और सुबह-शाम इसका इस्तेमाल करें।
⚜ आज का राशिफल :-
🐑 राशि फलादेश मेष :-
नवीन कार्य में सफलता मिलेगी। दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी। लाभदायक समाचार प्राप्त होंगे। कई दिनों से रुका पैसा प्राप्त होने के योग हैं।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
कार्य की गति तीव्र होगी। परिजनों के स्वास्थ्य व सुविधाओं की ओर ध्यान दें। आमदनी बढ़ेगी। किसी नए कार्य में भाग लेने के योग हैं।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
विद्वानों के साथ रहने का अवसर मिलेगा। कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश जरूरी है। क्रोध पर संयम रखें।

🦀 राशि फलादेश कर्क :-
व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न बाधाओं से मन अशांत रहेगा। शत्रुपक्ष से सतर्क रहें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कर्ज लेना पड़ सकता है।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
परिवार के सदस्यों से मदद मिलेगी। अपनी बुद्धिमत्ता के कारण सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। आपका सामाजिक क्षेत्र बढ़ेगा।
👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
आमदनी में वृद्धि होगी। मित्रों से विवाद, लेन-देन से बचें। पारिवारिक तनाव से मन परेशान रहेगा। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
आप स्वार्थ एवं भोग की प्रवृत्ति के कारण अधिक प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं कर पाएंगे। मानसिक उद्विग्नता रहेगी। कार्यों में विलंब से चिंता होगी।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
मित्र सहयोग करेंगे। परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। अधूरे पड़े काम पूरे हो सकेंगे। आवेश, उत्तेजना पर संयम रखना होगा।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सतर्कता से कार्य करें। दूसरों के विश्वास में न आएं। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
आर्थिक अनुकूलता रहेगी। भागदौड़, बाधाओं के बाद कार्यक्षेत्र में सफलता की संभावना। संतान के कार्यों से कष्ट होगा। विकास की योजना बन सकती हैं।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
परिवार में सुख एवं तरक्की का आगमन होगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। प्रसिद्धि एवं सम्मान में इजाफा होगा।
🐟 राशि फलादेश मीन :-
नौकरों पर अतिविश्वास ठीक नहीं है। परिवार में खुशी के अवसर आएंगे। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त करेंगे।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। शुभम भवतु ।

13 October, 2016

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं