Hindi News Portal
स्वास्थ

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, स्वाइन फ्लू का टेंशन

भोपाल। प्रदेश में एक ओर जहां डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया का प्रकोप लगातार जारी है, तो वहीं स्वास्थ्य महकमे को अब स्वाइन फ्लू का टेंशन सताने लगा है। मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि इस साल ठंड पिछले साल के मुकाबले ज्यादा पड़ेगी। शहर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि ठंड के मौसम में स्वाइन फ्लू का संक्रमण तेजी से फैलता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने स्वाइन फ्लू को लेकर टेंशन बढ़ने लगा है। हालांकि इस साल 1 अप्रैल से अब तक एक-दो पॉजिटिव मरीज ही सामने आए है, जिनका स्वास्थ्य पहले से अब ठीक हैं। लेकिन ठंड के दिनों में संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है।
पिछले साल 2015 में स्वाइन फ्लू का प्रकोप सबसे ज्यादा था और 2 हजार 200 से ज्यादा संदिग्ध मरीज सामने आए थे। इनमें से 792 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। इनमें से 82 लोगों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत शासकीय चिकित्सालय में जाएं।
मंगलवार को डेंगू के 47 संदिग्ध मरीज मिले थे, जिनकी जांच के बाद 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं, चिकनगुनिया के मरीजों के भी संदिग्ध 12 मरीज मिले, जिनमें 2 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।

14 October, 2016

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी