Hindi News Portal
व्यापार

19 और 26 अक्टूमबर को बंद रहेंगे देश के सभी पेट्रोल पंप! जानिए क्यों?

नईदिल्ली ; पेट्रोलियम डीलर्स के विरोध के चलते बुधवार को आपको शाम के समय पेट्रोल-डीजल लेने में परेशानी हो सकती है। 19 अक्टूोबर से ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांग के समर्थन को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, एसोसिएशन की मांग है कि वर्तमान में उन्हें जिस फॉर्मूले के अनुसार कमीशन दिया जाता है, उसमें बदलाव किया जाए। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 19 अक्टूरबर से चार चरणों में विरोध करने का फैसला किया है। इस दौरान, पेट्रोल पंप आंशिक और पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
19 और 26 अक्‍टूबर को 15 मिनट के लिए बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
एसोसिएशन के अनुसार, 19 और 26 अक्टूबर को देश के सभी 53,400 पेट्रोल पंप 15 मिनट के लिए बंद रहेंगे।पेट्रोल पंप बंद रहने का समय शाम के 7 बजे से 7.15 तक रहेगा। 15 नवंबर को सभी 53,400 पेट्रोल पंप पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे।
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल में एथेनॉल की मिलावट एक बड़ी समस्या है। ट्रांसपोर्ट और टेंडर की समस्या तो बनी ही रहती है। तस्वीरों में देखिए इंडियन ऑयल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
4 अक्टूकबर को बढ़ाया गया था डीलरों का कमीशन
डीलर कमीशन बढ़ने से पेट्रोल के दाम में 4 अक्टू बर को 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। इसके अलावा डीजल भी 10 पैसे लीटर महंगा हुआ था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कीमत बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा था कि अन्य राज्यों में भी डीजल कमीशन में बदलाव की वजह से पेट्रोल, डीजल कीमतों में संशोधन होगा। डीलर्स लंबे समय से कमीशन बढ़ाने की मांग कर थे। ऐसा नहीं करने उन्होंने हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी।

 

17 October, 2016

समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।